महिला स्वास्थ्य कर्मी के चेक चोरी कर धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त चढ़ा कोटद्वार पुलिस के हत्थे

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में आमजन के साथ धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध पौड़ी पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी

कोटद्वार। दिनाँक 10.10.2023 को आवेदिका श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी स्व0 मदन सिंह, निवासी ग्राम उत्तरी झण्ड़ीचौड़, नियर रेशम फार्म कलालघाटी कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढवाल ने थाना कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका बैग चोरी कर लिया है जिसमें उनके बैंक चेक/ बैंक पासबुक/पैनकार्ड आदि महत्वपूर्ण कागजात थे और अज्ञात व्यक्ति ने उनके चेक के माध्यम से धोखाधड़ी कर ₹40,000/- उनके बैक खाते से निकाल लिये है। प्रथम सूचना रिर्पोट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-217/2023, धारा-379/420/465/468 भा0द0वि भादवि पंजीकृत किया गया।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी व चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

निर्गत निर्देशों के क्रम में श्रीमती जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री विभव सैनी क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण, श्री मनिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त सागर चौहान पुत्र हरेन्द्र चौहान को दिनाँक 11.10.2023 को ₹6,500/- नगद, 30,000/- रूपये एमाउण्ट का बैंक चेक व महत्वपूर्ण कागजातों के साथ शिवराजपुर कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0- 217/2023, धारा-379/420/465/468 भा0द0वि

नाम पता अभियुक्तः-
सागर चौहान पुत्र हरेन्द्र चौहान, निवासी सिम्बलचौड कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल।

बरामद मालः-
₹ 6,500/- नगद
₹ 30,000/- का बैंक चेक व महत्वपूर्ण कागजात

पुलिस टीमः-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री मनीभूषण श्रीवास्तव
2- वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री जयपाल सिंह चौहान
3- उपनिरीक्षक श्री संजय रावत
4- अपर उपनिरीक्षक श्री सुशील कुमार
5- आरक्षी श्री दीपक कुमार

You cannot copy content of this page