हाइवे पर बनी दुकानों और ढ़ाबों में कांवड़ियों से वसूले जा रहे हैं मनमाने दाम

ख़बर शेयर करें -

13 का मठ्ठा 20 में, 10 की चाय 15 में, 20 वाली पानी की बोतल 25 की
हरिद्वार। कांवड़ मेले में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। प्रशासन व्यवस्थाओं को सुचारू करने में नाकाम साबित हो रहा है। जबकि प्रशासन ने कांवड़ियों के मेले में पहुंचने पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन उन व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है। हाइवे पर बनी दुकाने और ढ़ाबों में कांवड़ियों से तय मूल्यों से अधिक मूल्य वसूले जा रहे हैं। जिसकी हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से आए कई कांवड़ियों की निंदा की है।
हाइवे पर कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए कई दुकाने और ढ़ाबे सज गए हैं। इन दुकानों और ढ़ाबों में खाने से लेकर चाय पीने तक की सुविधा है, लेकिन किसी भी दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं की गई है। जिससे प्रशासन की तैयारियां साफतौर पर झलक रही हैं। हाइवे स्थित होटल प्रर्मिला के बाहर लगी दुकानों में दुकानदार 13 वाला मठ्ठा 20 रूपये, 10 रूपये की चाय 15 रूपये में और 20 वाली पानी की बोतल 25 रूपये में बेच रहे हैं। कांवड़ मेले में विभिन्न राज्यों के करोड़ों श्रद्धालु हरिद्वार गंगाजल लेने पहुंचते हैं। हरिद्वार से कई लोगों की आस्था जुड़ी हुई है, लेकिन प्रशासन इन दुकानदारों और ढ़ाबों पर कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। हरियाणा से हरिद्वार पहुंचे कांवड़िए राजकुमार ने कहा कि अपने 10 सदस्यीय दल के साथ गंगाजल लेने आए हैं। इतनी महंगाई बढ़ने के बाद भी दुकानदार सामान का अधिक पैसा वसूलने से बाज नहीं आ रहे हैं। हरिद्वार प्रशासन को ऐसे दुकानदारों की दुकानों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा करानी चाहिए। जिससे किसी से भी इस महंगाई के दौर में कोई अधिक पैसा न वसूल सके। दिल्ली से आए कांवडिए विनोद कुमार ने बताया कि वह अपने गंतव्य की ओर जाने के दौरान हाइवे की दुकान पर चाय पीने रूके तो उन्हें 10 रूपये की चाय के 15 रूपये बताए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार प्रशासन को ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए।

You cannot copy content of this page