गौरीकुंड में भारी भूस्खलन, 19 लापता, दो दुकाने और एक खोका बहा
गौरीकुंड में भारी भूस्खलन, 19 लापता, दो दुकाने और एक खोका बहा
रूद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा के केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भूस्खलन होने से 2 दुकाने और 1 खोका बह गए। जबकि 19 लोग इस घटना में लापता हो गए। जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के मुताबिक पुलिस के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप हुए भारी भू-स्खलन से लापता होने वाले बीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर, सुमित्रा पत्नी बीर बहादुर, निशा पुत्री बीर बहादुर निवासी थाना राया जिला होमला आंचल करनाली, नेपाल जिनका मौके पर ढाबा था। इस दौरान ढाबे में खाना खाने आए धर्मराज बूढ़ा पुत्र मुन बहादुर निवासी दिल्ली चैरा जिला जमुला आंचल जिला करनाली नेपाल, चंद्र कामी पुत्र लाल बहादुर एवं सुखराम रावत पुत्र जोरा निवासी थाना दिल्ली चैरा जिला जमुला आंचल करनाली नेपाल, आशु निवासी जनई, प्रियांशु चमोला निवासी तिलवाड़ा, रणवीर सिंह निवासी बस्टी, अमर बोहरा निवासी नेपाल, अनिता बोहरा, राधिका बोहरा, पिंकी बोहरा, पृथ्वी बोहरा, जटिल, वकील निवासी नेपाल, विनोद निवासी खानवा भरतपुर, मुलायम निवासी नगला बंजारा सहारनपुर भी घटना के बाद लापता बताए जा रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें