कोटद्वार में बाज नही आ रहे खनन माफिया, अवैध खनन में ट्रैक्टर ट्राली सीज

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की टीम ने मंगलवार तड़के तेली स्रोत में अवैध खनन कर रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया है।
वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी के मुताबिक आज सुबह चार बजे लालढांग रेंज के तेली स्रोत में अवैध खनन किया जा रहा था। इस दौरान खननकारी वन कर्मियों देखकर ट्रेक्टर ट्राली को मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
प्रभागीय वनाधिकारी और उपप्रभागीय वनाधिकारी के दिशा निर्देशन में लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही जारी है। जिसमें मंगलवार सुबह चार बजे लालढांग रेंज के तेली स्रोत में अवैध खनन किया जा रहा था। सूचना मिलते वह टीम के साथ मौके पर पहुँचे। जहां पर खनन माफिया अवैध खनन करते दिखाई दिए। वन कर्मियों को नजदीक आता देख खनन में लगे खननकारी भाग गए। टीम ने मौके से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर चिलरखाल चौकी में सीज कर दिया है।

You cannot copy content of this page