खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर पथराव, खनन माफियाओं ने जबरन छुड़ा लिया जब्त वाहन

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत बंजारी प्रथम गेट पर अवैध खनन में संलिप्त वाहन जब्त करने के दौरान खनन माफिया ने एसडीओ के वाहन पर पथराव कर दिया और उपखनिज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गए। एसडीओ की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसडीओ प्रदीप धौलाखंडी ने कोतवाली पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर एक बजे वह बैलपड़ाव रेंजर विजेंद्र अधिकारी, बन्नाखेड़ा रेंजर लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया, अर्दली भैरब दत्त भट्ट और वाहन चालक मुराद के साथ गश्त पर थे। वह कोसी नदी के बंजारी प्रथम गेट के पास पहुंचे तभी कुछ लोग नदी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर भागने लगे। पीछा कर ट्रैक्टर को पकड़ा और उसे ज्वाला वन चौकी ले जाने लगे। तभी चार अज्ञात लोगों ने उनकी बोलेरो पर पथराव कर दिया। एक पत्थर से बोलेरो का शीशा चटक गया। इस बीच आरोपी उपखनिज लदे ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गए। एसडीओ, रेंजर और वनकर्मियों की टीम पर जानलेवा हमला होने से खलबली मच गई। एसडीओ ने बताया कि घटना के संबंध में अज्ञातों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। कोतवाली अरुण कुमार सैनी ने बताया कि एसडीओ की तहरीर पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You cannot copy content of this page