बेहतर कार्य करने वाले चयनित किसानों को इस कृषक पुरस्कार से प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दिया सम्मान

ख़बर शेयर करें -


रुद्रप्रयाग । जनपद के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विकास भवन सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सड़क, पेयजल व विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर अधिकतम 2 घण्टे के भीतर सुचारू व्यवस्था आपूर्ति के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कृषि विभाग द्वारा जनपद व विकासखंड स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले चयनित किसानों को कृषक पुरस्कार किसान भूषण प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया।

इससे पूर्व जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विभागवार तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस माह में आपदा प्रबंधन को लेकर ये तीसरी बैठक की जा रही है। बैठक के दौरान खाद्यान्न, जल संस्थान, विद्युत, परिवहन, नगर पालिका, लो.नि.वि., पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग, सिंचाई, स्वास्थ्य, आपदा विभाग की तैयारियों की समीक्षा करते हुए डाॅ. रावत ने विभागीय अधिकारियों को उनसे संबंधित व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। पूर्ति अधिकारी ने खाद्यान्न वितरण को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के अंतर्गत माह जून तक खाद्यान्न वितरण किया जा चुका है। जबकि जुलाई, अगस्त व सितंबर माह के खाद्यान्न को भी जल्दी वितरित कर दिया जाएगा। राशन कार्डधारकों के कार्ड आनलाइन करने सहित आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर प्रभारी मंत्री ने खाद्यान्न सचिव को दूरभाष के माध्यम जरूरी निर्देश दिए। विद्युत विभाग को आपदा के दृष्टिगत बिजली के झूलते तारों व खराब पोलों को ठीक करने तथा बारिश सहित अन्य कारणों से बाधित मोटर मार्गों को अविलंब खुलवाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान लो.नि.वि. सहित राष्ट्रीय राजमार्ग व पी.एम.जी.एस.वाई. के अधिकारियों द्वारा सड़कों की स्थिति व बाधित होने पर उनकी तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए बताया गया कि बाधित मोटर मार्गों को जल्द खुलवाए जाने हेतु जे.सी.बी. तैनात रहती हैं। सिंचाई विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में सिंचाई के दो डिवीजन रुद्रप्रयाग व अगस्त्यमुनि में स्थित हैं, आपदा प्रबंधन की तैयारियों के दृष्टिगत बताया कि विभागीय स्तर पर कुल छह टीमों का गठन किया गया है। प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आपदा को लेकर विस्थापित गांवों की सूची यथाशीघ्र उपलब्ध कराने सहित ग्राम प्रधानों को टोल फ्री नंबर आवंटित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में केदारनाथ से पहुंचे तीर्थ पुरोहितों ने उनकी समस्याओं को लेकर जिला स्तरीय बैठक करवाने की मांग की। इस अवसर पर डाॅ. रावत ने जनपद के कृषकों को कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर चैक व प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

बैठक के समापन पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत तत्पर रहने के निर्देश दिए गए। कहा कि समय से सभी अधिकारी अपनी तैयारी सुनिश्चित कर लें। ताकि आपदा को लेकर किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिलाध्यक्ष भाजपा दिनेश उनियाल, केदारनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष देवप्रकाश सेमवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, उप वन संरक्षक वैभव कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बृजेश तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला, संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. इंद्रजीत बोस, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीमा रावत, जिला पूर्ति अधिकारी बचन सिंह रावत, सिंचाई, विद्युत, पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page