मेला और जिला अस्पताल हरिद्वार में कोरोना को लेकर की मॉक ड्रिल

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार ने तैयारियां पूरी कर ली है। मंगलवार को मेला और जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल किया। इस दौरान दवाइयों से लेकर आईसीयू बेड, वेंटिलेटर तक सभी व्यवस्थाएं चाक- चौबंद गई।

कोविड-19 के नए कोरोना से लड़ने के लिए 60 बेड का कोविड-19 चिकित्सालय तैयार किया गया है। जिसमें 9 बेड आईसीयू और 51 बेड ऑक्सीजन के है। मेला अस्पताल के नोडल अधिकारी वैभव कोहली ने बताया कि अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही है। 60 बेड का हॉस्पिटल बनाया गया है। अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं। साथ ही अस्पताल के पास दो ऑक्सीजन प्लांट है। जो ऑक्सीजन की सप्लाई अस्पताल को देंगे। वही ऑक्सीजन सिलेंडर भी पर्याप्त मात्रा में हमारे पास है। साथ ही दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में है। पहले से ही आरटीपीसीआर के टेस्ट लगातार अस्पताल में किए जा रहे हैं। नोडल अधिकारी डॉ वैभव कोहली ने जनता से अपील की है कि जिन लोगों को खांसी, जुखाम और बुखार की शिकायत हो, वह एक बार जरूर अपना आर टी पी सी आर टेस्ट करा लें।
जिला अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ चंदन कुमार मिश्रा ने बताया कि अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से कोरोना से जंग लड़ने को तैयार है। खांसी जुकाम की शिकायत होने पर डॉक्टर से राय लेने के बाद अपना कोविड टेस्ट अवश्य कराएं।

You cannot copy content of this page