लापरवाही: जेई बोली पानी गंदा नहीं, पानी का कनेक्शन चेक कराएं कनखलवासी

ख़बर शेयर करें -

जलसंस्थान का शिकार बन रही है जनता, गंदा पानी पीने को मजबूर है कनखलवासी

-गंदे पानी से लोगों में बीमारी फैलने का खतरा


हरिद्वार। गर्मी के आते ही सभी क्षेत्रों में पानी की समस्याएं आने शुरू हो गई है। कनखल में काफी दिनों से गंदे पानी की समस्या आ रही है, लेकिन जलसंस्थान समस्या के समाधान के बजाय लापरवाहपूर्ण रवैया अपना रहा है। गंदा पानी आने के चलते लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। कनखल क्षेत्र के पूर्व पार्षद ने जलसंस्थान से शीघ्र पीने के पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की है।
पिछले माह से कनखल क्षेत्र में पानी की समस्या आ रही है। कुछ दिन पूर्व पानी की मोटर फूंकने के कारण पानी में मिट्टी तेल की बदबू आ रही थी। जिसकी शिकायत स्थानीय निवासियों ने जलसंस्थान से की थी। जिस पर जल संस्थान के अधिकारियों ने शीघ्र उक्त समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया था, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पानी की समस्या का निस्तारण नहीं किया गया। कनखल क्षेत्र के पूर्व पार्षद भूपेंद्र कुमार के मुताबिक नलों में गंदा पानी की समस्या काफी समय से आ रही है। इसकी शिकायत जलसंस्थान को भी की गई थी। जिसकी बाद जलसंस्थान की टीम ने क्षेत्र का सर्वे भी किया था, लेकिन समस्या फिर भी ज्यों की त्यों बनी हुई है। कनखल क्षेत्र की जनता ने उन्हें फिर से गुरूवार को समस्या बताई। जलसंस्थान की जेई अंजलि पलड़िया ने बताया कि पानी सभी लाइनें चेक कराई जा चुकी है। पानी का कनेक्शन चेक करा ले। पीने के पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे पास स्टाफ की कमी है, पानी का कनेक्शन स्वयं चेक करा ले। जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता मदन सेन के मुताबिक जल्द ही पानी की समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page