कोटद्वार को मिली नई फुटबॉल अकादमी की सौगात, 20 बच्चों को अकादमी में कैम्प के लिए किया चयनित

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। सोमवार को जीवानंदपुर में एक नई खेल अकादमी” रेवेंस फुटबॉल अकादमी” का शुभारंभ हो गया है।
अकादमी का उद्घाटन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली ने किया। अपने संबोधन में अकादमी के शुभारंभ को ऐतिहासिक कदम बताते हुए चिराग नेगी की सराहना की है। चिराग नेगी दिल्ली में पेशेवर फुटबॉल खेला करते थे। उनके द्वारा प्रतिलोम पलायन कर एक मिसाल बनाने की भी उन्होंने सराहना की है। रेवेंस फुटबॉल अकादमी के उद्घाटन में सैकड़ो बच्चों ने प्रतिभाग किया। पहले दिन खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सिखाई गई। साथ ही शीर्ष 20 बच्चों को अकादमी में कैंप के लिए चयनित भी किया। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फुटबॉल अकादमी तकनीकी कोचों और आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है। जहां भविष्य के फुटबॉल खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे। अकादमी के अध्यक्ष पूर्व पार्षद कमल नेगी और उपाध्यक्ष पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी आनंद नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल माह से यहां वॉलीबॉल क्रिकेट और बॉक्सिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएसएफ से सेवानिवृत्त कमांडेंट नारायण सिंह नेगी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page