अब खनन माफियाओं के चौधरी बन गए कोटद्वार के नेता जी, मंत्री जी की खास लोगों की लिस्ट में शामिल है नेता जी का नाम

ख़बर शेयर करें -

बिना नंबर की ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियों से ढोया जा रहा आरबीएम

नेता जी की देखरेख में चल रही कोटद्वार की एक नदी

कोटद्वार। पौड़ी जिले के कैबिनेट मंत्री जी के खास माने जाने वाले कोटद्वार निवासी नेता जी आजकल सुर्खियों में चल रहे हैं। क्रेशर, स्टॉक के बाद अब नेता जी खनन माफियाओं के चौधरी बन गए हैं, हालांकि पट्टा किसी अन्य के नाम है, लेकिन राजनीति में पकड़ को देखते हुए नेता जी को इसकी देखरेख के लिए रखा गया है। जिसके चलते नेता जी आजकल सुर्खियों में चल रहे हैं।

नेता जी काफी लंबे समय से मंत्री जी के खास माने जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक नेता जी की नदी से रोजाना बिना नंबर की कई ट्रैक्टर ट्रालियां आरबीएम भर कर ले जा रही है, बताया जा रहा है एक ही रवन्ने पर पूरे दिन ट्रैक्टर ट्रालियां सड़कों पर दौड़ रही हैं। जिससे सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। यह ट्रैक्टर ट्रालियां ओवरलोड भरकर सड़को पर दौड़ लगा रही हैं। ओवरलोड होने के चलते बड़े-बड़े पत्थर रोड पर गिर रहे हैं। जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। पूर्व में भी खनन से भरे ओवरलोड वाहनों की चपेट में आकर कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जिम्मेदार विभाग भी इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है।

You cannot copy content of this page