चार बड़े राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड में तेजी से बढ़ी बड़ी मतदाताओं की संख्या

ख़बर शेयर करें -

ये हैं पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तर प्रदेश

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 10 सालों में जिस तेजी से मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है, उसकी जांच अब राज्य स्तर पर की जाएगी. भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर राज्य निर्वाचन आयोग ने दिनांक 9 जनवरी 2023 को सभी जिलाधिकारियों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर जिला स्तर, विधानसभा क्षेत्र स्तर एवं मतदान पर समितियों का गठन कर त्वरित जांच के आदेश दिये हैं।
इस रिपोर्ट के आधार पर पूर्व आईएफएस अधिकारी और उत्तराखंड रक्षा मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. वीके बहुगुणा ने मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था और मामले की जांच की मांग करते रहे. उन्होंने कहा था कि मतदाताओं की संख्या में इस असामान्य वृद्धि से उत्तराखंड की सांस्कृतिक अखंडता को खतरा है। डॉ. बहुगुणा ने यह भी कहा कि उत्तराखंड की वहन क्षमता कई साल पहले समाप्त हो चुकी है, इसलिए अनूप नौटियाल के नेतृत्व में एसडीसी फाउंडेशन की रिपोर्ट सभी नीति निर्माताओं और आम लोगों के लिए एक चेतावनी है.

आखिरकार करीब 10 महीने बाद भारत निर्वाचन आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को पूरे प्रदेश में इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है. इसी आधार पर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को जिला, विधानसभा क्षेत्र और मतदान केंद्र में समितियां गठित करने के आदेश भेजे हैं। मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि पर एसडीसी फाउंडेशन की रिपोर्ट के आधार पर जिला स्तर पर गठित होने वाली समिति में उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहित 4 सदस्य होंगे. विधानसभा क्षेत्र स्तरीय समिति में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित 4 सदस्य होंगे और बूथ स्तरीय समिति में उप जिलाधिकारी द्वारा नामित पटवारी सहित 5 सदस्य होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने 28 फरवरी 2023 तक जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा है।
उत्तराखंड रक्षा मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. वीके बहुगुणा के अनुसार उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ रही है. पिछले 10 वर्षों के दौरान राज्य की सभी सीटों पर मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन मैदानी जिलों की सीटों में यह वृद्धि बेहद चिंताजनक है. डॉ. बहुगुणा के अनुसार एसडीसी फाउंडेशन की रिपोर्ट से यह तथ्य सामने आया है और मैदानी इलाकों में मतदाताओं की इतनी बड़ी संख्या में यह वृद्धि इस बात की ओर इशारा करती है कि संभवत: दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में पलायन की तुलना में लोगों का पलायन ज्यादा है. पहाड़ी इलाके हुआ है ।
एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने चुनाव आयोग द्वारा उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या में वृद्धि की जांच के आदेश पर संतोष व्यक्त किया, जो अन्य राज्यों की तुलना में बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ी है, वे सभी मैदानी सीटें हैं। राज्य की 70 सीटों में सबसे ज्यादा वोट देहरादून जिले के धरमपुर विधानसभा क्षेत्र में बढ़े हैं. पिछले 10 वर्षों में इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में 72 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। धरमपुर के अलावा, रुद्रपुर, डोईवाला, सहसपुर, कालाढूंगी, काशीपुर, रायपुर, किच्छा, भेल रानीपुर और ऋषिकेश के शीर्ष 10 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में सबसे अधिक 41% से 72% की वृद्धि देखी गई। अनूप नौटियाल ने कहा कि संभवत: इतनी बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले लोगों के उत्तराखंड में बसने से प्रदेश के शहरों की वहन क्षमता पर काफी दबाव है. राज्य के अधिकांश शहर पहले से ही अपनी वहन क्षमता से कहीं अधिक भार वहन कर रहे हैं। इसके कारण नागरिक सुविधाओं की कमी और विभिन्न प्रकार की शहरी समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
अनूप नौटियाल ने आशंका जताई है कि मतदाताओं की संख्या में यह बढ़ोतरी अगले नौ महीने में होने वाले स्थानीय नगर निकायों के चुनाव से भी जुड़ी हो सकती है. उत्तराखंड में आठ नगर निगम हैं जिनके नाम देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, कोटद्वार, हल्द्वानी, काशीपुर और रुद्रपुर हैं। उन्होंने कहा कि इन आठ शहरों और इनके जिलों में मतदाताओं की संख्या में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गयी है. इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि वोट बैंक को मजबूत करने के लिए बाहर से लोगों को लाकर यहां बसाया जा रहा है. इन सबके साथ-साथ राजनीतिक कारणों के अलावा सामाजिक, धार्मिक या सुरक्षा कारणों से योजनाबद्ध तरीके से ऐसा करने की संभावना हो सकती है।

You cannot copy content of this page