ऑपरेशन स्माइल: बिछड़ो को अपनों से मिलाकर सराहनीय कार्य कर रही पथरी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

सुमित को परिवार से मिलाने पर परिजन बोले धन्यवाद हरिद्वार पुलिस

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार की पहल पर एक सितंबर से दो माह के लिए चलाया गया अभियान
हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम बिछड़ो को परिवार से मिला रही है। पुलिस की इस मुहिम की सभी जगह सराहना की जा रही है। इसी क्रम में एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के दिशा निर्देशन में पथरी पुलिस ने बिछड़े सुमित को परिवार से मिलाकर सराहनीय कार्य किया है।
जानकारी के मुताबिक सीओ सिटी एवं नोडल अधिकारी जूही मनराल के पर्यवेक्षण में पथरी थाना क्षेत्र से दिमागी हालात से कमजोर सुमित पुत्र शिव कुमार निवासी इक्कड 2 जून को घर से बिना बताये चला गया था। जिसके बाद पिता शिवकुमार ने गुमशुदगी दर्ज कराई। गुमशुदगी को आईपीसी का धारा में तरमीम किया गया था। गुमशुदगी के संबंध में ऑपरेशन स्माइल टीम – 2 द्वारा लगन और कड़ी मेहनत से सुमित की तलाश राज्य एवं गैर राज्य के रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, होटल ढाबे एवं सेल्टर होमो में की गई। इस दौरान गुमशुदा सुमित के थाना गंगाजल घाटी जिला बंकुरा पश्चिम बंगाल मे होने की सूचना प्राप्त हुई। 18 अक्टूबर को गुमशुदा सुमित को बरामद कर परिवार के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा सुमित को पाकर परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। उत्तराखंड पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम का धन्यवाद किया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक नंद किशोर और हेड कांस्टेबल सन्नी सिंह शामिल रहे।

You cannot copy content of this page