हरिद्वार में पुलिस और ड्रग्स विभाग की कार्रवाई, अवैध मेडिकल स्टोर सील, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार की ओर से जनपद में चलाएं जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती और थाना सिडकुल पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से टीम बनाकर रोशनाबाद क्षेत्र अंतर्गत नशीली दवाइयां विक्रय की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। जिसमें मौके पर कोई भी अवैध नारकोटिक ड्रग्स नहीं मिले, लेकिन अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर चेक किए गए। जिममें से अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर मौके पर ही सील किए गए। बिना वैध कागजात और लाइसेंस के मेडिकल स्टोर न खोलने की हिदायत दी है। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि 2 क्लीनिक और 5 मेडिकल स्टोर सील किये गए हैं।

You cannot copy content of this page