प्रशिक्षण प्राप्त करने पुलिस लाइन हरिद्वार पहुंची 185 महिला रिक्रूट

ख़बर शेयर करें -

सभी रिक्रुट्स का 06 माह चलेगा गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम

सीओ लाइन एवं सीएफओ ने प्रशिक्षणाधीन महिलाओं को सिखाया अनुशासन का पाठ

मौजूदा दौर के मुताबिक ट्रेनिंग स्टॉफ को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के निर्देश दिए गए हैं- एसएसपी अजय सिंह

हरिद्वार। आज प्रातः सीओ लाइन जूही मनराल एवं सीएफओ अभिनव त्यागी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने पुलिस लाइन हरिद्वार पहुंची 185 महिला रिक्रूट्स को ट्रेनिंग सेड्यूल के सम्बन्ध में गाइड कर खुशनुमा माहौल के बीच उनसे अपने अनुभव साझा किए।

बतौर फायर मैन उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा बीते दिनों जारी परिणाम के पश्चात उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों से पुलिस लाइन हरिद्वार में कुल 204 महिला ट्रेनिज का प्रशिक्षण प्रस्तावित है, जिनमें से 185 महिलाएं ट्रेनिंग सेन्टर पहुंची हैं। आए महिला रिक्रुट्स में S.D.R.F. से 84, रुद्रप्रयाग से 05, चमोली से 10, उत्तरकाशी से 17, टिहरी से 11, जनपद पौड़ी गढ़वाल से 16, बागेश्वर से 11 तथा हरिद्वार से भर्ती 31 महिलाएं सम्मिलित हैं।

कार्यक्रम के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को पूरी लगन और निष्ठा के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर भविष्य के लिए ठोस आधार बनाने हेतु प्रेरित करते हुए ट्रेनिंग स्टॉफ को भी मौजूदा दौर की जरूरतों के मुताबिक गुणवत्तापुर्ण प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।

भर्ती केन्द्र/ जनपद चयनित आमद

S.D.R.F. 96 84
रुद्रप्रयाग 05 05
चमोली 11 10
उत्तरकाशी 18 17
टिहरी गढ़वाल 12 11
पौड़ी गढ़वाल 16 16
बागेश्वर 15 11
हरिद्वार 31 31

कुल आमद – 185 महिला रंगरूट

You cannot copy content of this page