आईएचएमएस कोटद्वार की प्रतियोगिता में प्रफुल और अर्जुन हाउस बने कबड्डी के चैंपियन

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) की ओर से आयोजित ओलंपियाड 2023 क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे दिन कबड्डी, बैडमिंटन डबल के फाइनल और क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें प्रफुल और अर्जुन हाउस कबड्डी के चैंपियन रहे।
सोमवार को बालभद्रपुर स्थित संस्थान परिसर में आयोजित छह दिवसीय प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग के फाइनल मैच में प्रफुल्ल हाउस चैंपियन रहा गोपाल हाउस दूसरे और अर्जुन हाउस तीसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में अर्जुन हाउस चैंपियन रहा। प्रफुल हाउस द्वितीय और अर्जुन हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन डबल्स बालक वर्ग में प्रफुल्ल हाउस के ऋषभ, निखिलेश की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गंभीर हाउस के राजन, प्रियांशु ने दूसरा जबकि अर्जुन हाउस के ऊर्ज, सदन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका डबल्स वर्ग में गोपाल हाउस की सोनाली, स्वाति ने पहला, गंभीर हाउस की सुरभि, सुरवि ने दूसरा और प्रफुल हाउस की ऋतु और तानिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में क्रिकेट के मैच रोमांच से भर रहे। पहला मैच गोपाल हाउस और अर्जुन हाउस के बीच खेला गया। टॉस जीतने के पास बल्लेबाजी करने उतरी गोपाल हाउस के खिलाड़ियों ने 104 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अर्जुन हाउस ने शुरू से ही आक्रमक खेल का प्रदर्शन किया। अर्जुन हाउस के बल्लेबाज अमन के 31 रनों के बदौलत टीम में अंतिम ओवर में 105 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर मैच जीता।
दूसरा मैच प्रफुल हाउस और गंभीर हाउस के बीच खेला गया। जिसमें गंभीर हाउस ने पहले बैटिंग करते हुए बल्लेबाज अश्वनी के बेहतरीन 108 रनों की बदौलत 152 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रफुल हाउस गंभीर हाउस के गेंदबाज पंकज, अविनाश और धीरेंद्र की सटीक गेंदबाजी के सामने रन नहीं बना सकी। टीम निर्धारित ओवरों में मात्र 122 रन ही बना सकी। गंभीर हाउस ने 30 रन से मैच जीता।
इस अवसर पर संस्थान के एमडी श्री बीएस नेगी , डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. सुनील कुमार, प्रतियोगिता समन्वयक पंकज कुकरेती, कै. एसपी चमोली आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page