आगामी चुनाव की तैयारियां परखने देहात बॉर्डर क्षेत्र भ्रमण पर निकले पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

ख़बर शेयर करें -

बालावाली, पुरकाजी बॉर्डर आदि स्थानों का किया भौतिक निरीक्षण

व्यवस्थाएं सुधारने के लिए की जाएगी निरोधात्मक कार्यवाही

आगामी लोक सभा चुनाव 2024 व कानून व्यवस्था के दृष्टीगत की जा रही कसरत

लक्सर सर्किल के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी भी आयोजित

भ्रमण एवं समीक्षा गोष्ठी में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी क्राइम मनोज गैरोला व सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल हुई सम्मिलित

चुनाव व्यवस्थाओं को समय से पूरा करना एवं बॉर्डर एरिया मे व्यवस्थाएं दुरुस्त करना रहा उद्देश्य

चुनाव की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ परिचर्चा की गई है, निरोधात्मक कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं- एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल

हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का दौर शुरु हो चुका है। जनपद में चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने की अपनी जिम्मेदारी को बाख़ूबी समझते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल लगातार विभिन्न स्तर पर तैयारियों का जायजा लेते हुए अपने लंबे अनुभव से मातहतों का मार्गदर्शन भी कर रहें हैं।

इसी कड़ी में आज पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल हरिद्वार के ग्रामीण अंचल के बालावाली, पुरकाजी बॉर्डर आदि स्थानों का भौतिक निरीक्षण करने पहुंचे एवं स्थलीय निरीक्षण के दौरान मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान श्री डोबाल द्वारा बॉर्डर एरिया में स्थापित किए गए सीसीटीवी कैमरों की मौजूदा स्थिति को परखते हुए उनके स्थान परिवर्तन अथवा नए सीसीटीवी कैमरा लगाने को बताया गया एवं बालावाली बॉर्डर चौकी पर वायरलेस सेट की स्थापना के लिए भी बताया गया।

तत्पश्चात कोतवाली लक्सर में आयोजित समीक्षा बैठक में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक मनोज गैरोला व सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल को आदतन अपराधियों के विरुद्ध थाना स्तर पर गुंडा/गैंगस्टर एक्ट एवं 107/116 सीआरपीसी के तहत की जा रही निरोधात्मक कार्यवाही की स्वयं निरंतर समीक्षा करते हुए सर्किल के थाना/चौकी प्रभारियों को लाइसेंसी अस्लाहधारकों से निर्धारित समय के भीतर सम्बन्धित थाने में अस्लाह जमा करवाने के स्पष्ट निर्देश दिए। किसी भी परिस्थिति में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति न बिगड़ने के स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए। सभी को अपने अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने रहते हुए रंजिश रजिस्टर चेकिंग, दो टाइम की चेकिंग, संदिग्ध होटल ढाबों की चेकिंग, बॉर्डर थानों का व्हाट्सएप ग्रुप सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए बनाया जाए, संवेदनशील अति संवेदनशील पॉइंट पर विशेष दृष्टि रखने, गुंडा, हिस्ट्रीशीटर की परेड इत्यादि दिशानिर्देश दिए गए।

You cannot copy content of this page