बारिश ने कांवड़ को लेकर खोली प्रशासन की पोल, रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में गंदे पानी से गुजर रहे हैं कांवड़िए, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

-कांवड़ियों ने प्रशासन पर लगाया मेले की तैयारियों में लापरवाही बरतने का आरोप
कालू वर्मा, हरिद्वार। शनिवार सुबह से रूक-रूक हो बारिश ने कांवड़ मेले को लेकर प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है।

कांवड़ियों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा था। जिससे उन्हें भारी परेशानियां झेलनी पड़ी हैं। विभिन्न राज्यों से आए कांवड़ियों ने प्रशासन पर मेले की तैयारियों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
शनिवार सुबह आई बारिश से रोड़ीबेलवाला क्षेत्र के कांवड़ मार्ग पर जलभराव हो गया। कांवड़ियों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा था। जिससे उन्हें परेशान होना पड़ा। कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन मेला कंट्रोल भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ दर्जनों बैठक कर चुका है। इन बैठकों में सीएम से लेकर डीएम शामिल हुए, लेकिन व्यवस्थाएं जस की तस ही रही। इन बैठकों को परिणाम कई स्थानों पर जलभराव हो जाने के चलते शून्य ही नजर आ रहा है। कई कांवड़ियों ने प्रशासन पर कांवड़ मेले की तैयारियों में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगा दिया है। हरियाणा से हरिद्वार पहुंचे बिशंबर कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से कांवड़ मेले से पहले की तैयारियां साफतौर पर दिख रही हैं। बारिश से होने वाले जलभराव से बचने के लिए प्रशासन की ओर से निकासी की कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई है। जबकि कांवड़ मेले में विभिन्न राज्यों से कांवड़िएं हरिद्वार गंगाजल लेने पहुंचते हैं। दिल्ली से आए हिमांशु कुमार ने भी प्रशासन की तैयारियों को शून्य बताते हुए कहा कि कांवड़ मेले से पूरे देश की आस्था जुड़ी हुई है और यहां देश के कई राज्यों से कांवड़िए हरिद्वार पहुंचते हैं। सरकार की ओर से कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए करोड़ों रूपये की धनराशि दी जाती है, लेकिन उस धनराशि का सदपयोग नहीं किया जाता है। जिसके चलते कांवड़ मेले में अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं। उन्होंने प्रशासन से कांवड़ मेले की फैली अव्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग उठाई है। जिससे किसी भी कांवड़िए को परेशानी न झेलनी पड़े।

You cannot copy content of this page