पढ़िए, पौड़ी गढ़वाल की कोरोना रिपोर्ट
पौड़ी। जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सक्रियता से कार्य में जुटी है। महामारी के दृष्टिगत कोविड 19 कफ्र्यू को लेकर जनपद में जिला मजिस्टे्रट डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा जारी अधिसूचना का अनुपालन संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीरता से संपादित किया जा रहा है। जनपद के समस्त क्षेत्रों में जनपद वासियों ने अपने बाजार/क्षेत्रान्तर्गत दुकानों में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए, आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में वर्तमान समय में 325 रोगी डेडिकेटेड अस्पताल में भर्ती है। भर्ती रोगी इस प्रकार है जिला अस्पताल पौड़ी में 36 रोगी ऑक्सीजन बेड में एवं 01 आईसीयू बेड में, बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में 193 ऑक्सीजन बेड में एवं 20 रोगी आईसीयू पर भर्ती है। वहीं बेस अस्पताल कोटद्वार में 57 रोगी ऑक्सीजन बेड, 12 जनरल बेड पर एवं 06 आईसीयू बेड में भर्ती है। जनपद में तीनों अस्पताल में कुल 362 ऑक्सीजन बेड, 47 आईसीयू बेड तथा 12 जनरल बेड सहित कुल 421 बेड उपलब्ध है। 124 वेंटिलेटर हैं, जिनमें 100 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट, 13 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार तथा 11 जिला चिकित्सालय पौड़ी शामिल है। जनपद डेडिकेटेड कोविड केयर सेन्टर में 462 लोगों को रखा गया है, जिनमें से 434 जनरल बेड में तथा 28 रोगी ऑक्सीजन बेड पर है। जनपद में स्थापित समस्त डेडिकेटेड कोविड केयर सेन्टर में कुल 31 ऑक्सीजन बेड तथा 440 जनरल बेड सहित कुल 471 बेड उपलब्ध है, जिनमें से 09 बेड रिक्त है। डीसीसीसी बारात घर पौड़ी में 55 बेड में से 49 जनरल बेड तथा 06 ऑक्सीजन बेड बनाये गये है। वहीं परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट 74 बेड में से 73 जनरल तथा 01 ऑक्सीजन बेड है, सीसीसी कौड़िया कैंप में 92 बेड में से 90 जनरल तथा 2 ऑक्सीजन बेड बनाये गये है। गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में 200 बेड में से 180 जनरल बेड तथा 20 ऑक्सीजन बेड बनाये गये है। डीसीसीसी सतपुली में 50 बेड बनाये गये है जिनमें 48 जनरल तथा 02 ऑक्सीजन बेड है। वर्तमान में डीसीसीसी बारात घर पौड़ी एवं परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट के सभी बेड में रोगी भर्ती हैं, जबकि सीसीसी कौड़िया कैंप में 88 रोगी जनरल बेड एवं 02 ऑक्सीजन बेड में, डीसीसीसी सतपुली में 47 रोगी जनरल बेड में एवं 02 ऑक्सीजन बेड में भर्ती हैं, जबकि गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में 177 रोगी जनरल बेड व 17 ऑक्सीजन बेड में भर्ती हैं। जनपद में 2 कोविड-19 निजी सुविधा केन्द्रों में हंस फाउंडेशन सतपुली में 40 बेड बनाये गये है जिनमें से 26 जनरल तथा 4 ऑक्सीजन बेड व 10 आईसीयू बेड शामिल है, जिनमें 38 रोगी भर्ती है, 26 जनरल बेड में, 02 ऑक्सीजन बेड में तथा 10 है। वहीं माँ कामाख्या हॉस्पिटल कोटद्वार में 30 बेड कोरोना रोगियों के लिए बनाये गये है। जिनमें से 10 ऑक्सीजन तथा 20 आईसीयू बेड शामिल है। सभी बेड में रोगी भर्ती है। वर्तमान समय में जनपद में 670 एक्टिव केस है, जिनकी डेडिकेटेड अस्पतालों, कोविड केयर सेन्टर, होम आइसोलेशन आदि में उपचार चल रही है, 16239 लोग ठीक हो गये है। एक्टीव केस में जनपद पौड़ी गढ़वाल के 608 है, जबकि 50 एक्टीव केस अन्य जनपद/राज्य के है। जनपद के अस्पतालों, क्षेत्रों एवं सैंपलिंग बेरियर से अब तक कुल 247934 सैंपल को आरटी-पीसीआर, रेपिड एन्टिजेन टस्ट एवं ट्रूनट में जांच हेतु भेजा गया है। जिनमें से 226603 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव तथा 17122 कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। जबकि 2406 सैंपल को रिजेक्ट किया गया है। कल सोमवार को 398 सैंपल जांच हेतु भेजा गया है। आज 01 रोगी की मृत्यु सहित 213 रोगियों की मृत्यु हुई है। जनपद में 1550 पीपीई किट, 8045 एन95 मास्क, 26740 थ्री लेयर मास्क, 809 ऑक्सीजन सिलेण्डर, 42 एम्बुलेंस, 4331 वीटीएम तथा 10591 रेपिड एनटीजन उपलब्ध है। टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल में अब तक 208901 लाभार्थी को प्रथम एवं द्वितीय डोज विभिन्न वैक्सीनेशन स्थलों पर टीका लगाये गये है। जिनमें जनपद वासियों के अलावा 22695 स्वास्थ्य वर्कर एवं फ्रंट लाईन वारियर शामिल है। कल सोमवार को 08 को प्रथम तथा 69 को द्वितीय डोज लगाये गये है। अब तक 151390 सिटीजन को प्रथम तथा 34816 को द्वितीय डोज लगाई गयी। जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित होम क्वारंटाइन, पंचायत घरों एवं स्कूलों में रखे गये लोगों को जिला प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों द्वारा उचित समय अवधि तक आइसोलेशन पर रहने की आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही नियत समय पर खॉसी, जुखाम, बुखार, कफ, सॉस की तकलीफ आदि रोग की लक्षण होने पर करीब के स्वास्थ्य केन्द्र अथवा आपदा कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 01368-221840, तथा वार रूम कोविड 19 दूरभाष नम्बर 01368-222213, पर सूचित करने की निर्देश दी गई। जबकि ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारियोंं को भी क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों स्वास्थ्य खराब होने पर तत्काल सूचना देने को निर्देशित की गई है। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कोविड-19 संक्रमण से रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद में बाहर से आये लोगों को नियत अवधि के लिए आइसोलेशन पर रहने वाले लोगों द्वारा कोविड 19 के नियमावली से संबंधित नियमों का उल्लघन किया जाता है, तो संबंधित के विरूद्ध ब्लाक स्तर पर तैनात नोडल अधिकारी एवं गठित टीम के संपर्क नम्बर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करने को कहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें