हटाए गए कोतवाल गंगनहर बीएल भारती, मनीष उपाध्याय होंगे अब नए कोतवाल
![](https://khabardose.com/wp-content/uploads/2023/08/19_05_2021-police_18921794_21657338.jpg)
![Join WhatsApp Group](https://khabardose.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp.jpg)
![Like Facebook Page](https://khabardose.com/wp-content/uploads/2023/02/Facebook.jpg)
![Subscribe YouTube Channel](https://khabardose.com/wp-content/uploads/2023/02/YouTube.jpg)
हरिद्वार। कुछ दिन पूर्व कोतवाली गंगनहर में गाजियाबाद से दूसरे समुदाय के व्यक्ति संग आई महिला संबंधी प्रकरण में प्राप्त एसपी देहात की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा कड़ा एक्शन लिया गया है।
उक्त मामले में महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से न लेना, गलत तथ्यों को मीडिया में पेश करना और पीड़िता को दुष्कर्म व नशे की हालत में होने के बावजूद भी प्रकरण में अभियुक्त व दूसरे समुदाय के व्यक्ति को ही सौंप देना आदि ऐसी भारी गलतियां हैं जिनका कोई जवाब निरीक्षक गंगनहर बीएल भारती के पास नहीं था।
उपरोक्त तथ्यों के अतिरिक्त एसपी देहात की जांच रिपोर्ट में यह बात भी परिलक्षित हुई है कि इंस्पेक्टर बीएल भारती का अपने थाने पर कोई नियंत्रण नहीं था। उपरोक्त कारण से प्रशासनिक आधार पर निरीक्षक बीएल भारती का स्थानांतरण पुलिस कार्यालय (शिकायत प्रकोष्ठ) किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें