कोटद्वार में खुल गई चरक पैथलॉजी की मुख्य लैब, पढ़िए लैब की विशेषताएं, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। देवभूमि के प्रवेशद्वार कोटद्वार में चरक पैथलॉजी की मुख्य लैब खुल गई है। रविवार को लैब का शुभारंभ हो गया है। कोटद्वार में चरक पैथलॉजी की मुख्य लैब खुल जाने से लोगों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा।

आर्य कन्या इंटर कॉलेज नजीबाबाद रोड पर एचडीएफसी के निकट खुली चरक पैथलॉजी की मुख्य लैब का शुभारंभ जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके बबली और कोटद्वार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पंत ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। अपने संबोधन में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके बबली ने कहा कि कोटद्वार में चरक पैथलॉजी लैब की मुख्य शाखा खुल जाने रोगियों उपचार में जल्द स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। कहा कि लैब में डॉ. योगेंद्र सिंह के साथ स्पेशलिस्ट डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। लैब में आधुनिक मशीनें लगाई गई है। आधुनिक मशीनों से जांच के बाद कुछ ही देर में रोगी रिपोर्ट मिल जाएगी। जिसके बाद रोगी अपने डॉक्टर को रिपोर्ट दिखाकर अपना उपचार कम समय में शुरू कर सकेंगे। कहा कि लैब खुलने से त्वरित स्तर पर रोगी उपचार करा सकेंगे। जो अपने आप में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि चरक पैथोलॉजी लैब कोटद्वार में खुलने से मरीजों को लाभ मिलेगा। यहां मुख्य रूप एफएनएसी और हारमोन से संबंधित सभी जांचे होंगी। जिनकी रिपोर्ट उसी दिन मरीज को उपलब्ध कराई जाएंगी। इन टेस्टों की रिपोर्ट के लिए मरीजों को एक दिन का इंतजार करना होता था, लेकिन चरक पैथोलॉजी लैब कोटद्वार में खुल जाने के बाद सभी टेस्टों की रिपोर्ट मरीज को उसी दिन उपलब्ध करा दी जाएगी। इस मौके पर डॉ अशोक चौधरी, डॉ. आशु आतरे, डॉ. रोहन चौधरी डॉ. ऋतुराज राणा, अक्षय गोयल, जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री चौधरी संजय कुमार, जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गुल खिताब गुल, कोषाध्यक्ष लोकेंद्र चौहान, डॉ. निकिता चौधरी, अरुण अग्रवाल, मदन लाल अरोड़ा, रवि मेहरा, सुरेंद्र रावत, डॉ. राजकुमार विज, डॉ. एस के खट्टर आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page