सतपुली पुलिस ने बिना मास्क पहने 90 लोेगों के विरूद्ध की चालानी कार्यवाही
कोटद्वार। बढ़ती कोरोना माहमारी के चलते पौड़ी जिले की पुलिस भी जनता को कोविड गाइडलाइन का पालन कराने को तैयार हो गई है। पिछले तीन दिनों में सतपुली पुलिस ने मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 90 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की है। सतपुली थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में कोरोना रोकथाम के लिए पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सतपुली पुलिस ने पिछले तीन दिनों में सरकार की ओर से जारी कोविड गाइड लाइन का उल्लघंन करने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है। यह कार्यवाही मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करने वाले कुल 90 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड संक्रमण की दर बढ़ रही है और ऐसे में जो भी व्यक्ति कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा, ऐसे लोगों के विरुद्ध आपदा अधिनियम के तहत भी मुकदमे दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने आमजन से अपील करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सभी को मास्क पहनने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अनावश्यक रूप से जाने से बचना चाहिये। उन्होंने सतपुली क्षेत्र की जनता से सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन का पूर्ण पालन करने की अपील की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें