देखिये वीडियो, एसबीआई की मुख्य शाखा कर ले पार्किंग की व्यवस्था, एएसपी कोटद्वार मनीषा जोशी ने दिए बैंक प्रबंधन को निर्देश
बैंक के बाहर लगा जाम तो सख्ती से निपटेगी पुलिस
कोटद्वार। कोटद्वार कोतवाली में आज कोटद्वार के सभी बैंक प्रबंधकों की बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, सीओ अनिल कुमार जोशी और कोतवाल प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बैंक प्रबंधकों को आवश्यक निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने सभी बैंक प्रबंधकों से कहा कि ज्यादातर बैंक के एटीएम में गार्ड नही है, ऐसे में बैंक प्रबंधक गार्ड की व्यवस्था करें, जिससे एटीएम के आस पास खड़े संदिग्ध लोगों की सूचना मिलती रहे और कोई भी एटीएम से अपना पैसा निकालने के बाद वो सुरक्षित दूसरी जगह तक पहुँच सके। एसबीआई मेन ब्रांच के लिए कहा कि सबसे ज्यादा बुज़ुर्ग और पर्वतीय क्षेत्रों से आपके बैंक में ही ग्राहक आते है तो उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए गार्ड होना आवश्यक है।
जिससे वो संदिध लोगों के झांसे में आकर अपने एटीएम का गलत इस्तेमाल न होने दें, क्योकि पिछले वर्ष एसबीआई झंडाचौक स्थित एटीएम में 5 लाख रुपये की रकम छूट गयी थी, जो गार्ड न होने के कारण किसी गलत व्यक्ति के हाथ में भी लग सकती थी। एसबीआई मेन ब्रांच के प्रबंधक को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द पार्किंग की व्यस्था करें क्योंकि इस बैंक के कारण पूरी सड़क पर हमेशा जाम लगा रहता है। साथ ही बोला कि ग्राहकों के साथ सबसे अभद्र व्यवहार की शिकायतें भी आपके ही बैंक से आती है। इसलिए ग्राहकों के प्रति अपना व्यवहार भी सही रखे। सीओ अनिल जोशी ने कहा कि बैंक के अंदर और बाहर साइबर अपराध से बचने से सम्बंधित आवश्यक जानकारी का बोर्ड लगाए। जिससे साइबर अपराधों से बचा जा सके। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि चेकबुक और एटीएम का गलत इस्तेमाल न हो इसके लिए ग्राहकों को समय समय पर जागरूक करते रहे और इसके लिए जरूरत पड़ेगी तो हमारे द्वारा भी आपको सहयोग किया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में एसबीआई पदमपुर ब्रांच से रेणु रौतेला, एसबीआई कोटद्वार के मुख्य प्रबंधक सुशांत गोयल, इंडियन ओवरसीज बैंक से अरविंद कुमार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से अनिल बिष्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें