स्वास्थ्य विभाग में लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. संदीप टंडन

ख़बर शेयर करें -

स्वास्थ्य विभाग में ल्ंाबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. संदीप टंडन
-तैनाती के दौरान मरीजों के प्रिय रहे डाॅ. टंडन, रोजाना थी अस्पताल में 150 मरीजों की ओपीडी
-सेवानिवृत्ति पर चिकित्सा परिवार ने दी भावभीनी विदाई
हरिद्वार। सोमवार को जिला अस्पताल के अपर निदेशक एवं वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. संदीप टंडन स्वास्थ्य विभाग में अपनी लंबी सेवा देने के बाद रिटायर्ड हो गए हैं। चिकित्सा परिवार ने उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी है। इस अवसर पर सीएमओ डाॅ. मनीष दत्त, जिला अस्पताल के सीएमएस सीपी त्रिपाठी और मेला अस्तपाल के सीएमएस राजेश गुप्ता ने फूलमालाएं पहनाकर और शाॅल ओढ़ाकर उन्हें बधाई दी है।
जिला महिला अस्पताल सभागार में आयोजित एक सादे समारोह को संबोधित करते हुए सीएमओ डाॅ. मनीष दत्त ने कहा कि अपर निदेशक एवं वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. संदीप टंडन अस्पताल में रोजाना 100 से लेकर 150 मरीजों की ओपीडी करते थे। जो मरीज डाॅ. संदीप टंडन को ओपीडी में दिखाने आते थे, वह उन्हीं को दिखाना पसंद करते हैं। उन्होंने लंबे समय तक स्वास्थ्य विभाग को अपनी सेवाएं दी है। अब नए फिजिशियन की अस्पताल में तैनाती होने तक फिजिशियन रामप्रकाश और डाॅ. विकासदीप मरीजों को ओपीडी में अपनी सेवाएं देंगे। जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. सीपी त्रिपाठी ने कहा कि वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. संदीप टंडन की तैनाती से पहले अस्पताल में फिजिशियन पद काफी समय तक रिक्त चल रहा था, लेकिन डाॅ. संदीप टंडन की तैनाती के बाद अस्पताल में ओपीडी की संख्या में एकदम से उछाल आ गया। डाॅ. टंडन की तैनाती के बाद मरीजों ने राहत की सांस ली थी। डाॅ. टंडन की स्वास्थ्य विभाग में सराहनीय सेवाएं रही हैं। इस मौके पर वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. संदीप टंडन ने अपने लंबे अनुभव को सभी चिकित्सक साथियों के साथ साझा किए। इस मौके पर जिला अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डाॅ. चंदन मिश्रा, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. हितेन जंगपांगी, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. शशिकांत वशिष्ठ, नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. सुभ्रत अरोड़ा, डाॅ. श्याम सोेनी, डाॅ. संजय त्यागी समेत जिला महिला और राजकीय मेला अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारी उपस्थित रहे।    

You cannot copy content of this page