तो मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं सर्वाधिक मत पाने वाले विधायक

ख़बर शेयर करें -


देहरादून। कल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर धामी शपथ लेंगे। साथ ही कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा जोरो शोरों से चल रही है। जिन्होंने इस विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक मत प्राप्त किए हैं। आपको यह बताते चलें कि रायपुर विधानसभा सीट से उमेश शर्मा काऊ को 30,000 मतदाताओं ने अपनी पसंद माना है। जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में विधायक बृजमोहन गैरोला ने 26000, गणेश जोशी ने 15000, प्रेमचंद अग्रवाल ने 10,000 और किशोर उपाध्याय ने 7000 मतों से जीत हासिल की है। माना जा रहा है कि चुनाव में सर्वाधिक मत पाने वाले विधायकों को कैबिनेट मंत्री के ताज से नवाजा जाएगा। कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत 11 कैबिनेट मंत्री शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल रहेंगे। अब देखना यह होगा कि सर्वाधिक मत पाने वाले विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाया जाता है या नहीं। उमेश चंद शर्मा काऊ अकेले ऐसे विधायक हैं, जो पिछले चुनाव में 36 हजार से अधिक मतों से जीते तथा इस बार 30000 से अधिक मतों से जीते है। जबकि अन्य में बृजभूषण गैरोला, गणेश जोशी, प्रेमचंद अग्रवाल और किशोर उपाध्याय आदि है। अब पार्टी लोकप्रियता के आधार पर मंत्री पद देगी या बाल बाल हारने वालों को मंत्री पद से नवाजेगी। यह शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के दौरान ही साफ हो पाएगा।

You cannot copy content of this page