एसएसपी पौड़ी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना, दिया नशे से दूर रहने का संदेश,

ख़बर शेयर करें -

नशे से जागरुकता पखवाड़ा के अन्तर्गत पौड़ी पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान

पौड़ी पुलिस ने 200 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ रैली निकालकर नशे से दूर रहने का दिया संदेश

-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

पौड़ी। भारत सरकार के आदेशों के क्रम में 26 जून 2023 को “मादक पदार्थों के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस” के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य में “नशा मुक्त भारत अभियान” के अन्तर्गत” 12 से 26 जून तक “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के रुप में एक बृहद जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजन के क्रम में आज को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में पुलिस कार्यालय पौड़ी से पुलिस एवं स्कूली छात्र-छात्राओं की नशे के विरूद्ध जागरूकता रैली निकाली गई। जिसको हरी झण्डी दिखाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा रवाना किया गया।

साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि नशे की खरीद बंद होने से सप्लाई बंद होगी, जिससे नशे पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लग जाएगा। जो व्यक्ति किसी बहकावे में आकर या किसी भी प्रकार से नशे का आदी हो जाते हैं, हमारा कर्तव्य है कि हम उनको इस बुराई से दूर करें। जागरूकता रैली के दौरान महिला उपनिरीक्षक टीना रावत ने पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नशे के विरूद्ध नारे लगाकर आम लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ नशा मुक्त देश बनाना है नशे को अब जड़ से मिटाना है, नशा करता है खराब मिलकर करो इसका बहिष्कार, नशे के जो आदी है जीवन भर उनकी बर्वादी है जैसे स्लोगनों से नशे से दूर रहने की अपील की गयी। साथ ही आम जनता से यह भी अपील की गई कि उनके क्षेत्र में कहीं भी कोई व्यक्ति अवैध नशे के व्यापार या अवैध नशे का सेवन करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को व्यक्तिगत रूप से, सोशल साइट्स पर, थाने के नम्बरों एवं ANTF (Anti-Narcotics Task Force) के मोबाइल नम्बर-7060470047 पर जानकारी देने हेतु प्रेरित किया गया। जिससे हम “ड्रग्ग फ्री इण्डिया” एवं मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये मिशन “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के विजन को साकार कर सकें। उक्त जागरूकता रैली में प्रतिसार निरीक्षक अनुराग कुमार, प्रभारी निरीक्षक पौड़ी गोविन्द सिंह, प्रभारी डीसीआरबी प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक पौड़ी महेश रावत, उपनिरीक्षक टीना रावत एवं अन्य पुलिस कार्मिकों के साथ साथ पौड़ी शहर के 08 स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकायें एवं 200 से अधिक स्कूली छात्र-छात्रायें सम्मलित रहे।

 

You cannot copy content of this page