एसएसपी पौड़ी श्वेता का नशा तस्करों पर वार, लाखों की चरस समेत यूपी के दो नशा तस्कर कोटद्वार पुलिस ने किए गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के दिशा निर्देशन में कोटद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों की कमर तोड़ रही है। एक के बाद एक नशा तस्करों को पौड़ी पुलिस सलाखों के पीछे धकेल रही है। इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस ने यूपी के दो नशा तस्करों को 7 लाख रुपये की चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के मुताबिक कोटद्वार पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान नशा तस्कर अमीर अहमद को 895 ग्राम अवैध चरस और हरेन्द्र को 495 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि चरस को नजीबाबाद से खरीदकर लाते है। जिसे वह कोटद्वार में और उसके आस-पास के क्षेत्र में ऊँचे दामों पर बेचते है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने जनता से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना 7060470047 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम अमीर अहमद पुत्र अनीस अहमद, निवासी मोहल्ला मुगलशाह, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर और हरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र, निवासी देवेन्द्र नगर कौडिया, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर बताया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक सीआईयू मौ. अकरम, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, किशन दत्त शर्मा, दीपक पंवार, कांस्टेबल करण सिंह, संतोष सिंह, राहुल फोर, हरीश शामिल रहे।

You cannot copy content of this page