एसएसपी ने रक्षाबंधन पर बहनों को लौटाए खोए हुए डेढ़ करोड के मोबाइल

ख़बर शेयर करें -

-बहनों ने मोबाइल फोन मिलने पर जताया पुलिस कप्तान का आभार
हरिद्वार। रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर एसएसपी अजय सिंह ने बहनों के खोए हुए करोड़ों रूपए के मोबाइल लौटाकर उन्हें कभी न भूलाने वाला तोहफा दिया है। लगभग बहनों को 366 मोबाइल फोन लौटाकर उनके चेहरे पर मुस्कान दी है। बहनों ने मोबाइल लौटाने पर पुलिस कप्तान का आभार जताया है।
जनपद पुलिस मुख्यालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने विभिन्न कंपनियों के खोए हुए कुल 366 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए मोबाईल फोनों की बरामदगी के लिए विगत चार माह से चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम सेल ने करीब 66,48,000 रुपए के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसमें से कुछ मोबाइल फोन विभिन्न राज्यों से आए तीर्थ यात्रियों के भी हैं। जबकि कुछ मोबाइल फोन स्थानीय निवासियों के हैं। इस दौरान साईबर सेल टीम ने सभी थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के विवरण के आधार पर मोबाइल फोनों को बरामद करने के लिए सर्विलांस और अन्य माध्यमों की मदद ली। प्राप्त हुई लोकेशन के आधार पर भारत के विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर गुमशुदा मोबाईलों को हरिद्वार मंगाया गया। विगत 11 माह में अक्टूबर 22 में 184 मोबाइल, दिसंबर 22 में 202 मोबाइल, मार्च 23 में 252 मोबाइल, अगस्त 23 में 366 मोबाइल साइबर सेल ने बरामद किए हैं। जिनकी कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 72 लाख 87 हजार रुपए हैं। पुलिस टीम में साइबर क्राइम सेल प्रभारी पृथ्वी सिंह, उपनिरीक्षक नवीन कुमार, हेड कांस्टेबल विवेक यादव, शक्ति गुसांई, अरूण कुमार, योगेश कैंथोला, रेणू कल्याण शामिल रही।

You cannot copy content of this page