एसएसपी श्वेता चौबे के कड़े दिशा- निर्देशों का असर, 14.09 ग्राम स्मैक के साथ दबोचे नशा तस्कर

ख़बर शेयर करें -
कोटद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी की ओर से उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर धर-पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 17.09.2023 को थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग दिल्ली फार्म फाटक के पास से नशा तस्कर मनीष नेगी को 04.70 ग्राम अवैध स्मैक एवं  रोहित सिंह बिष्ट को 04.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

साथ ही कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने दिनाँक 17.09.2023 को दौराने चैकिंग चौरास पुल के पास से नशा तस्कर अंशुल रावत को 2.60 ग्राम अवैध स्मैक एवं अमित सिंह कंडियाल को 2.39 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तों का नाम पताः-

  1. मनीष नेगी पुत्र चन्द्र मोहन सिंह नेगी, निवासी पदमपुर देवी मन्दिर, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढवाल
    2- रोहित सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट, निवासी निकट सुंदरियाल वैडिंग पॉइंट, पदमपुर चौराहा कोटद्वार जनपद पौड़ी गढवाल।
  2. अंशुल रावत पुत्र सुनील रावत निवासी न्यू डांग, थाना श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल।
  3. अमित सिंह कंडियाल पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी देहलचौरी, थाना श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल।

बरामद माल

  1. कुल 14.09 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत लगभग 1.5 लाख रूपये)

पंजीकृत अभियोगः-

  1. मु0अ0सं0-199/2023, धारा-8/21 NDPS Act कोतवाली कोटद्वार
  2. मु0अ0सं0-59/2023, धारा-8/21 NDPS Act कोतवाली श्रीनगर
  3. मु0अ0सं0-60/2023, धारा-8/21 NDPS Act कोतवाली श्रीनगर

पुलिस टीम कोटद्वारः-

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनीभूषण श्रीवास्तव
  2. प्रभारी सीआईयू श्री मौ0 अकरम
  3. उपनिरीक्षक श्री मेहराजुदीन
  4. मुख्य आरक्षी श्री सन्दीप चौधरी
  5. हे0कानि0 श्री संतोष कुमार
  6. आरक्षी श्री राहुल फोर-CIU
  7. पीआरड़ी श्री नवीन

पुलिस टीम श्रीनगरः-

  1. उपनिरीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह कुंवर
  2. मुख्य आरक्षी श्री संजय कुमार
  3. मुख्य आरक्षी श्री संजय सिंह
  4. आरक्षी श्री मुकेश आर्य

You cannot copy content of this page