एसएसपी श्वेता की पहल: SDRF टीम ने ग्राम प्रहरियों, ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। एसएसपी श्वेता चौबे ने सैनिक सम्मेलन में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों, ग्रामीणों और नवयुवकों को आपदा एवं दुर्घटना के समय किये जाने वाले “रेस्क्यू ऑपरेशन” के सम्बन्ध में SDRF से समन्वय स्थापित कर SDRF टीम द्वारा “रेस्क्यू ऑपरेशन” का प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें।

जिससे अचानक दुर्घटना एवम आपदा के समय यह प्रशिक्षित व्यक्ति स्वयं या पुलिस के साथ मिलकर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का रेस्क्यू कर सकें ।

जिसके क्रम में आज थाना धुमाकोट परिसर में SDRF टीम द्वारा थाना धुमाकोट क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों व ग्रामीणों (जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं) को किसी भी प्रकार की आपदा एवं दुर्घटना घटित होने पर घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार देने, घायलों की सहायता करने, रॉक क्लाइबिंग, रेपलिंग, घायल व्यक्तियों को ऊँचाई वाले स्थानों से सुरक्षित निकालने, भूकम्प के दौरान घायलों को किसी क्षतिग्रस्त भवन से सुरक्षित बाहर निकलने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया।

इसके साथ ही राहत एवं बचाव के दौरान प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों के संबंध में भी जानकारी दी गयी। उक्त राहत एवं बचाव प्रशिक्षण में 100 से अधिक ग्राम प्रहरियों, ग्रामीणों, महिलाओं एवम पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग कर रेस्क्यू अभियान के गुर सीखे गए। आपदा एवं राहत रेस्क्यू प्रशिक्षण का कार्यक्रम जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार जारी है।

You cannot copy content of this page