एसएसपी श्वेता की कोटद्वार पुलिस का फिर नशे पर वार, स्मैक समेत एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर धर-पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने को लेकर आदेशित किया गया है।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार और प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग नशा तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उक्त वह स्मैक बरेली से कम दाम में लाकर कोटद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में अधिक दाम पर बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
वरिष्ठ पौड़ी पुलिस की ओर से युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम को लेकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम सतेन्द्र सिहं रावत निवासी निकट शान्ति बल्लभ स्कूल मानपुर थाना कोटद्वार बताया है। पुलिस टीम को अभियुक्त के पास से 7.30 ग्राम स्मैक मिली है।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, प्रभारी सीआईयू कोटद्वार उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक विनोद कुमार,
कांस्टेबल कुलदीप, हेड कांस्टेबल उत्तम सिंह, संतोष कुमार, राहुल फोर, हरीश, आशीष शामिल रहे।

You cannot copy content of this page