कार्यशाला में स्ट्रीट वेंडर का प्रतिनिधि सम्मलित न करने भड़के स्ट्रीट वेंडर्स, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -


-लोन पास करने को स्ट्रीट वेंडर्स से धनराशि वसूले जाने का लगाया आरोप
हरिद्वार। बुधवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यशाला में स्ट्रीट वेंडर का कोई सदस्य सम्मलित न करने पर लघु व्यापार एसोसिएशन भड़क गया है।

उन्होंने नगर निगम में कार्यशाला का विरोध करते हुए लोन पास कराने के नाम स्ट्रीट वेंडर्स पैसा वसूलने का आरोप लगाया है।
नगर निगम सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कार्यशाला के दौरान आक्रोशित लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सिटी मेंशन मैनेजर अंकित रमोला पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने हरिद्वार नगर निगम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत जिन स्ट्रीट वेंडर्स को लोन प्रक्रिया से जोड़ा गया है, पूरे प्रखंड की जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड शासन में अपर निदेशक अशोक पांडे से दूरभाष पर वार्ता कर बताया गया। स्थानीय अधिकारी सिटी मेंशन मैनेजर अंकित रमोला ने कुछ चुनिंदा एनजीओ को बुलाकर कार्यशाला की जा रही है। जबकि भारत सरकार राज्य सरकार की ओर से रेहडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को प्रोत्साहित किए जाने को लेकर सरकार गंभीर है। ऐसी स्थिति में रेहड़ी पटरी वालों की उपेक्षा किया जाना न्याय पूर्ण नहीं है। इसीलिए आने वाले दिनों में लिखित रूप से स्थानीय अधिकारी के खिलाफ मुख्यमंत्री के यहां शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

You cannot copy content of this page