आईएचएमएस कोटद्वार के छात्र-छात्राओं से वर्चुअल संवाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंस्‍टीट्यूट ऑफ हास्‍पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) में शिक्षा ले रहे प्रथम वर्ष के युवा मतदाताओं से वर्चुअल संवाद करेंगे।

कार्यक्रम के जिला संयोजन संजय भंडारी ने बताया कि देश की सभी विधानसभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नव मतदाता सम्‍मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से युवा मतदाताओं से संवाद करेंगे। बताया कि कोटद्वार विधानसभा में नव मतदाता सम्‍मेलन के लिए बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित आईएचएमएस संस्‍थान को चुना गया है। यहां पर विधानसभा अध्‍यक्ष ॠतु खंडूडी की मैजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी संस्‍थान के छात्रों से वर्चुअल माध्‍यम से जुड़ेंगे और युवा मतदाताओं से वार्ता भी करेंगे।

संस्‍थान के एमडी बीएस नेगी ने बताया कि प्रधानमंत्री संस्‍थान के छात्रों से संवाद करेंगे, यह संस्‍थान के लिए गर्व की बात है। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

You cannot copy content of this page