उपनिरीक्षक दीक्षा को एसएसपी ने किया सम्मानित, थाना प्रभारियों को दिए त्यौहारी सीजन में सतर्क रहने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा ली गयी मासिक अपराध गोष्ठी

आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए सभी को चौकस रहने हेतु दिये निर्देश, थाना प्रभारी स्वयं करेंगे थाना क्षेत्र में गश्त

छात्र संघ चुनाव के दौरान असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुये हुडदंग करने वालो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के दिये कड़े निर्देश

साइबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर केस दर्ज करने हेतु दिए निर्देश

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 04 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सहित कुल 50 पुलिस कर्मी हुये सम्मानित

कोटद्वार। शुक्रवार को पुलिस लाईन पौड़ी में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

एसएसपी ने सर्वप्रथम समस्त अधीनस्थ कर्म0गणों की समस्याओं को सुनकर जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनका समाधान हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत/पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को सीनियर सिटीजन रजिस्टर अद्यावधिक करने एवं बीट कांस्टेबल को बीट रजिस्टर बनाते हुये बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने, बीट क्षेत्र में निवासरत बुजुर्गों से समय-समय पर मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने तथा बेसिक पुलिसिंग के तहत कार्य करते हुये मुखबिरी तन्त्र को सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया गया।

मासिक अपराध गोष्ठीः-

👉 समस्त थाना प्रभारियों को आगामी त्यौहारी सीजन नवरात्र, दशहरा, बाल्मिकी जयंती आदि में जुलूस/शोभायात्रा, रामलीला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु उचित पुलिस बल नियुक्त करने, संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी गश्त करने, पिकेट लगाने व लगातार स्वंय पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है।

👉 हे.न.ब.ग.वि.वि. के बिरला कैम्पस श्रीनगर व बी.जी.आर. कैम्पस पौड़ी में दिनांक 14.10.2023 को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को निर्विघ्न व शान्तिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये हुडदंग करने वालों एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही रात्रि में प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार को प्रतिबन्धित करने व विजयी जुलूस को किसी भी सूरत में शहर में न निकाले जाने हेतु निर्देशित किया गया।

👉 छात्र संघ चुनाव के दौरान स्थानीय अभिसूचना इकाई को असमाजिक तत्वों, गलत व फर्जी मतदान करने वालों पर कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु कहा गया, साथ ही कॉलेज में आने वाले सभी छात्रों की ठीक से चैकिंग/फ्रिस्किंग करने एवं अधिकृत व्यक्तियों को ही कालेज प्रवेश देने के निर्देश दिये गये।

👉 वर्तमान में मुख्यालय स्तर से भू-माफियाओं, ड्रग्स माफियाओं, नौकरी लगाने, विदेश भेजने एवं चिट फंड आदि के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध प्रचलित “ऑपरेशन प्रहार” अभियान की समीक्षा की गयी तो अभियान के प्रारम्भ से अब तक विभिन्न अभियोगों मे 48 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी एवं 07 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये कुल 42 अभियोग निस्तारित* किये गये हैं। अभियान के तहत लम्बित अभियोगों के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

👉 मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, पुलिस शिकायत प्राधिकरण, शासन, पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों में मुख्यतः कोतवाली कोटद्वार में 53 एवं कोतवाली पौड़ी में 23 शिकायती प्रार्थना पत्र लम्बित है। जिसके सम्बन्ध में आपत्ति प्रकट कर सम्बन्धित थाना प्रभारियों को लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गयाl

👉 उत्तराखण्ड पुलिस के सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर/ऑनलाइन पोर्टलों की समीक्षा की गयी तो ऑनलाइन जी0डी0 अपडेट करने में थाना पैठाणी, देवप्रयाग एवं श्रीनगर द्वारा अपेक्षाकृत सुधारात्मक कार्यवाही नहीं की गयी। जिसके सम्बन्ध में आपत्ति प्रकट करते हुये सम्बन्धित थाना प्रभारियों को शत-प्रतिशत जी0ड़ी ऑनलाइन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आईटीएसएसओं पोर्टल पर विवेचकों द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित अपराधों का शत प्रतिशत कार्यवाही करने पर विवेचकों की सराहना की गयी।

👉 मोटर वाहन अधिनियम के तहत विगत माह में शराब पीकर वाहन चलाने पर 28, तीव्र गति से वाहन चलाने पर 67, ओवर लोडिंग करने पर 28, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर 48, मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 113 चालानी कार्यवाही की गयी साथ ही 175 व्यक्तियों के विरूद्ध डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत थाना श्रीनगर, कोटद्वार, लक्ष्मणझूला एवं यातायात कोटद्वार के अलावा किसी भी थाने द्वारा अपेक्षाकृत संतोषजनक/सुधारात्मक कार्यवाही नहीं की गयी। जिसके सम्बन्ध में घोर आपत्ति प्रकट कर सम्बन्धित थाना प्रभारियों का अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गयाl

👉 जनपद में आबकारी अधिनियम के तहत वर्ष 2023 में 77 अभियोग एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत 37 अभियोग पंजीकृत किये गये। जिन थाना प्रभारियों द्वारा एनडीपीएस व आबकारी अधिनियम में अच्छा कार्य किया है उन्हें शाबासी दी गयी व जिनके द्वारा अपेक्षाकृत अच्छा कार्य नही किया गया है उन थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब/कच्ची शराब/ नकली शराब, बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिया गये।

👉 “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” को साकार करने हेतु नशा उन्मूलन के प्रति दृढ़ संकल्पित रहकर अवैध नशे की बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने तथा जिन अभियुक्तगणों द्वारा अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित की है, उनकी अवैध अर्जित सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।

👉 आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों आदि के साथ समन्वय स्थापित कर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अतिसंवेदनशील/संवेदनशील मत केन्द्रों का निर्धारण करें।

ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 04 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सहित 50 पुलिस कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरूष्कृत एवं सम्मानित किया गया।

उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार श्री अनूप काला, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी श्री श्याम दत्त नौटियाल, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री रविन्द्र कुमार चमोली, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री विभव सैनी, समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page