पौड़ी पुलिस का SUPER SUNDAY, एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देशों का फिर दिखा असर, अन्तर्राजीय वाहन चोर पांच वाहनों के साथ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

-कोटद्वार शहर में एक के बाद एक हो रही वाहन चोरियों का पौड़ी जिले की कोटद्वार पुलिस ने किया खुलासा

कोटद्वार। शनिवार को पौड़ी पुलिस का सुपर संडे रहा। जनपद पौड़ी की कोटद्वार पुलिस ने शनिवार को अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के पांच दोपहिया वाहन के साथ गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि वादी भास्करानन्द खंतवाल पुत्र निवासी पदमपुर कोटद्वार पौड़ी, अमित कुकरेती पुत्र रमेश चन्द्र कुकरेती निवासी ग्राम शिवराजपुर मोटाढांक कोटद्वार पौड़ी, उमेश चन्द्र बमोला पुत्र इन्द्रमणी निवासी विकासनगर गाड़ीघाट कोटद्वार पौड़ी, दुर्गा प्रसाद पुत्र धनीराम निवासी ग्रास्टनगंज कोटद्वार ने दोपहिया वाहन चोरी होने की तहरीर दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर कोतवाली में मामले दर्ज किए गए थे। कोटद्वार शहर में लगातार एक के बाद एक हुई वाहन चोरी की घटनाओं का एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने तत्काल संज्ञान लेकर अभियोगों की स्वंय मॉनिटरिंग करते हुये प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनी भूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित करने और अभियोगों का सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोरी हुये वाहनों की बरामदगी करने के कड़े निर्देश दिये गये थे। एसएसपी श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुये सीसीटीवी कैमरों की मदद से अभियुक्त दबोचा है।
शनिवार दोपहर पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर चार वाहन गूलर पुल के पास से बरामद किए गए। जबकि एक वाहन अभियुक्त के पास से बरामद किया गया है। इन वाहनों में चार स्पलेंडर और एक एक्टिवा शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम रितिश कर्णवाल उर्फ शानू निवासी आदर्श नगर निकट बिजलीघर के पास, जिला बिजनौर बताया है। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रद्युमन नेगी, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोडा, हेड कांस्टेबल हेमन्त कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार, पवनिश कवि, चन्द्रपाल शामिल रहे।

You cannot copy content of this page