टप्पेबाजी: भाजपा के उप ब्लॉक प्रमुख की कार से साढ़े पांच लाख रुपयों से भरा बैग उड़ाया

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में भाजपा के कनिष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख की कार से दिनदहाड़े साढ़े पांच लाख रुपये की रकम से भरा बैग टप्पेबाज लेकर फरार हो गया। भाजपा नेता को गाड़ी में बैठने के बाद बैग के गायब होने का पता चला। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक बदमाश बैग लेकर जाते हुए दिखा। पुलिस ने आरोपी की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। एसएसपी अजय सिंह ने इस घटना को लेकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। जल्द मामले के खुलासे के निर्देश दिए।
पुलिस के अनुसार, अंबूवाला पथरी निवासी धर्मेंद्र चौधरी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं। साथ ही वह भाजपा से ब्लॉक बहादराबाद में कनिष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख हैं। बृहस्पतिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अपने भतीजे शुभम चौधरी के साथ सहकारी बैंक से रकम निकालने के बाद स्कॉर्पियो से तहसील में रजिस्ट्री के लिए जा रहे थे। आर्यनगर चौक से पहले बैंक के पास पहुंचे। इसी बीच सामने से एक शख्स ने इशारा किया कि गाड़ी में कुछ खराबी हो गई है। उन्हें लगा कि शायद कुछ बड़ी खराबी तो नहीं इसके लिए वह दोनों कार से उतर गए और बोनट खोल लिया। इसी बीच टप्पेबाज पीछे की तरफ आया और कार के अंदर से साढ़े पांच लाख से भरा बैग उठाकर रफू चक्कर हो गया। भाजपा नेता अपने भतीजे के साथ कार में अंदर बैठे तो बैग गायब देख उनकी पैरों तले जमीन खिसक गई। तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, एसएसआई संतोष सेमवाल और सीआईयू प्रभारी विजय सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

You cannot copy content of this page