थार के टशन पर कोतवाली पुलिस का एक्शन भारी, गंगा में थार उतारकर हुडदंग करना पड़ा भारी

ख़बर शेयर करें -

-गंगा नदी में मैली गाड़ी धोने/चलाने वालों को कोतवाली पुलिस ने सिखाया सबक, कार सीज

-हुडदंगियो का ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस एक्ट में किया चालान

-मां गंगा की मर्यादा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी, उसकी मर्यादा से खिलवाड़, बर्दाश्त नहीं : एसएसपी


हरिद्वार। आपरेशन मर्यादा के तहत नीलधारा नदी मे कार धोने/चलाने पर मर्यादा भंग करने वाले 10 व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई साथ ही वाहन भी किया गया सीज।

चौकी रोडीबेलवाला कोतवाली नगर पुलिस ने आपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करते हुए दिनांक 14/05/23 को चण्डीचौक के पास नील धारा नदी मे हुडदंगियो द्वारा अपनी थार कार को नदी में बीचों बीच उतारकर सेल्फी लेकर शोर-शराबा कर मां गंगा की मर्यादा को भंग किया जा रहा था इस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस अधिनियम के तहत चालान करते हुये थार गाड़ी को चौकी लाकर सीज किया गया। सभी लोगो को आपरेशन मर्यादा का पालन करते हुये चेतावनी दी गयी दी गयी कि देवभूमि मे आना है तो मर्यादाओ का पालन किया जाये।

You cannot copy content of this page