चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले पहुंची कनखल पुलिस, चार चोरों को दबोचा

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर की दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने से पूर्व से पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को चोरों से घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग किए जाने वाले हथौड़ी, पेचकस समेत अन्य सामान भी मिला है।
कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के मुताबिक बुधवार देर रात क्षेत्र में चोरी की योजना बनाते हुए मातृ सदन पुल के पूर्वी छोर बैरागी कैंप से चार अभियुक्तों को चोरी किए जाने वाले सामानों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने बताया कि जगजीतपुर क्षेत्र में काॅलोनियो में जाकर चोरी करने की योजना बना रहे थे। चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहां आईपीसी की धाराओं में चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम गगन पुत्र पवन निवासी अजीतपुर कनखल हरिद्वार, गौरव शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी बेल मंडी जगजीतपुर कनखल, सूरज पुत्र नूरेंद्र निवासी अजीतपुर कनखल हरिद्वार और कपिल पुत्र पप्पू निवासी पंचायत घर जगजीतपुर के सामने कनखल बताया है। पुलिस टीम में जगजीतपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर, उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल शूरवीर सिंह, कांस्टेबल सुनील चौहान, गजय तोमर शामिल रहे।

You cannot copy content of this page