दशहरा मेले में कारों एंट्री रहेगी बैन, टू व्हीलर के लिए बनेगी पार्किंग

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। दशहरा मेला की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन की शहर की प्रमुख तीन रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में मेला स्थल पर फोर व्हीलर की एंट्री बंद किए जाने और टू व्हीलर के लिए पार्किंग बनाए जाने का निर्णय लिया है। इस दौरान रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रशासन से मेला स्थल में बिजली और पानी की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की।
मंगलवार को एएसपी जया बलूनी की अध्यक्षता में प्रशासन और तीनों रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। इस मौके पर गढ़ श्री रामलीला कमेटी के संचालक आशाराम, पार्षद विपिन डोबरियाल ने कहा कि गत वर्षों में मेला स्थल पर पानी का एक ही टैंकर लगता रहा है, जिससे वहां पेयजल की दिक्कत बन जाती है। पदाधिकारियों ने मेला स्थल में पानी के तीन टैंकरों की व्यवस्था कराने के साथ ही मेला स्थल में बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। वहीं रामलीला कमेटी कण्वघाटी ने भी मेला स्थल के समीप मुख्य सड़क पर दो स्ट्रीट लाइटें लगाने, पानी का टैंकर उपलब्ध कराने और झाड़ी कटान की मांग की।

उन्होंने रामलीला कमेटियों को आश्वास्त किया कि दशहरा मेले के दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पुश्ता रहेगी। इसके लिए आसपास के थानों से भी पुलिस कर्मी बुलाए गए हैं। उन्होंने जल संस्थान, नगर निगम और ऊर्जा निगम के अधिकारियों को मेला स्थल में बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। यातायात व्यवस्था को लेकर तय किया गया कि थ्रीव्हीलर और चार पहिया वाहन की इंट्री बंद रहेगी। जबकि टू व्हीलर के लिए दशहरा मैदान के समीप पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

इस मौके पर सीओ विभव सैनी, कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव, एसडीएम सोहन सिंह सैनी, नायब तहसीलदार कमल सिंह, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, यातायात निरीक्षक शिव कुमार, नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट, नितिन गुप्ता, अरविंद वर्मा, संजय सिंह रावत, मनोज अग्रवाल, आशीष सतीजा, पार्षद विपिन डोबरियाल, दिनेश तड़ियाल, अजय कुमार, अवधेश अग्रवाल, आशा राम, मनोज कुमार, रोहित अग्रवाल, जसपाल शाह, विनोद पोखरियाल, कमल कुमार आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page