कांग्रेस के गोदियाल के सामने भाजपा के लिए पौड़ी का गढ़ सुरक्षित रखना बना चुनौती
–कांग्रेस के गणेश गोदियाल से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को मिल रही है कड़ी टक्कर
कोटद्वार। लोकसभा चुनाव में पौड़ी संसदीय सीट उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट बन गई है। लगातार दो चुनावों से परचम लहरा रही भाजपा जीत का हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतर तो चुकी है, लेकिन इस बीच भाजपा को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है। भाजपा के लिए यह सीट कितनी अहम बन चुकी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील कर चुके हैं। इसके बावजूद पार्टी पूरी तरह आश्वस्त नहीं है और स्टार प्रचारकों की फौज को यहां उतारा गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी पौड़ी सीट से पार्टी प्रत्याशी हैं। मौजूदा सांसद तीरथ सिंह रावत का टिकट काटकर उन्हें मौका दिया गया है। वर्ष 2014 और 2019 में यह सीट जीत चुकी भाजपा को उम्मीद थी कि तीसरी बार भी मैदान साफ मिलेगा, लेकिन कांग्रेस ने पूर्व विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को टिकट देकर बलूनी की सियासी घेराबंदी शुरू कर दी है। गोदियाल के चुनाव प्रचार का ठेठ अंदाज और एक-एक मतदाता से पुराने परिचिति की तरह मुलाकात ने उन्हें क्षेत्र में देखते ही देखते चर्चित बना दिया। इसके अतिरिक्त गोदियाल ने अग्निवीर योजना पर किस तरह सरकार को घेरा है और अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे स्थानीय मुद्दे को उठाया है उससे भी भाजपा असहज है। यू कहे कि बलूनी के तथाकथित हाई प्रोफाइल स्टाइल पर गोदियाल का देहाती स्टाइल भारी पड़ने लगा है। मामला फंस न जाए, इस आशंका में चुनाव प्रचार को केंद्रीय नेतृत्व ने अपने हाथों में ले लिया है। यहां स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ जनसभाएं करायी जा रही है। रुद्रपुर और ऋषिकेश की रैली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बलूनी के पक्ष में वोट को अपील कर चुके हैं। इस कारण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा गया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी बलूनी के पक्ष में चुनावी सभा कर चुकी हैं। रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीनगर में बलूनी के पक्ष में चुनावी सभा की। पार्टी को उम्मीद है कि राजनाथ योगी और शाह जैसे दिग्गज नेताओं की अपील का असर होगा और पौड़ी सीट पर जीत की हैट्रिक लगेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें