खोह नदी में पैर फिसलने से युवक की मौत, पढ़िये कोतवाल कोटद्वार की अपील

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। दोस्तों के साथ कोटद्वार आए एक युवक की बुधवार को लालपुल के पास खोह नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि बुधवार को सुराई बाजार बिजनौर निवासी लवी पुत्र ज्ञान चंद अपने भाई और दो दोस्तों के साथ कोटद्वार आया था। इस दौरान लालपुल के निकट खोह नदी में नहाने के दौरान अचानक पैर फिसलने से गिर गया और नदी का तेज बहाव होने के कारण वह बह गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची एसडीआरएफ और पुलिस ने युवक के शव को रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल भेज दिया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि मृतक लवी के साथ उसका भाई नकुल और उसके दोस्त सनी पुत्र दिनेश शर्मा व ऋषभ पुत्र दुलीचंद निवासी कोटद्वार आये थे।
कोटद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने पर्यटकों और शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश होने के कारण नदियों में तेज बहाव के साथ पानी आ रहा है। इसलिए नदियों की ओर रुख न करें। बताया कि समय-समय पर पुलिस की ओर से पुलिस जीप के माइक से एलाउंसमेंट के जरिये नदियों के किनारे न जाने की अपील की जाती रही है, लेकिन उसके बाद लोग नदियों में जाकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

You cannot copy content of this page