पौड़ी जिले में निकलेगी शराब की दुकानों की लॉटरी, इतने करोड़ रखा लक्ष्य, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी। जनपद पौड़ी जिले में शराब की दुकानों की नवीनीकरण की प्रक्रिया के बाद अब आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कुल 42 शराब की दुकानों का आवंटन होना है। जिसमें से 20 दुकानों का बीते 31 मार्च को नवीनीकरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि बाकी 22 शराब की दुकानों के लिए लॉटरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जिसको लेकर 5 अप्रैल 3:00 बजे तक आवेदन लिए जाएंगे। लाटरी के माध्यम से बाकी बची 22 शराब दुकानों का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नए वित्तीय वर्ष के लिए शासन की ओर से 159 करोड़ पचास लाख रुपए का लक्ष्य रखा गया है। जिसको लेकर आबकारी विभाग की ओर से पूरी तैयारियां की हुई हैं। ताकि लॉटरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

You cannot copy content of this page