हरिद्वार के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो में दिखाया शानदार प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। 29वी जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता रुड़की के बीएसएम कॉलेज में संपन्न हुई। जिसमें नौटियाल ताइक्वांडो सेन्टर हरिद्वार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मेडल अपने नाम किए।
जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता हरिद्वार के एनटीसी ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों ने अलग-अलग आयु व भार वर्ग में मेडल जीतकर केवल एनटीसी के साथ-साथ हरिद्वार का नाम रोशन किया है। एन टी सी ताइक्वांडो एकेडमी के कोच राजेंद्र नौटियाल ने बताया कि इसी महीने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो कैडेट और जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता हल्द्वानी में आयोजित होनी है। जिसमें जिले के स्वर्ण पदक विजेता प्रतिभाग करेंगे तो वहीं दूसरी ओर सब जूनियर व सीनियर आयु वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रुद्रपुर में अगस्त माह में होने की संभावना है। इस प्रतियोगिता में चयनित हुए खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि एन टी सी हरिद्वार के खिलाड़ियों ने अपने अपने भार व आयु वर्ग में पदक जीतकर हरिद्वार एवं नौटियाल ताइक्वांडो सेंटर का नाम रोशन किया है। बताया कि पुरुषोत्तम विहार कनखल में चल रही एन टी सी ताइक्वांडो मे सोसाइटी के पदाधिकारियों ने पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विजेता खिलाड़ियों में सीनियर वर्ग में अशोक सिंह मेहता स्वर्ण, पदक, शुभम जोशी स्वर्ण पदक, रवि जोशी रजत पदक, महिला वर्ग में सृष्टि शर्मा रजत पदक,जूनियर वर्ग में नैतिक मलिक कांस्य पदक, अर्नव पुरी रजत पदक, महिला वर्ग में लवली शर्मा कांस्य पदक, कैडेट वर्ग में आदित्य मलिक स्वर्ण पदक, महिला वर्ग में शांभवी पंडित कांस्य पदक, प्रतिज्ञा राय स्वर्ण पदक ,इशिका सैनी स्वर्ण पदक, अंशिका चौहान कांस्य पदक, ॠषिका नेगी व सई सूरवे रजत पदक, सब जूनियर वर्ग में अथर्व पंडित रजत पदक, अथर्व पुंडीर रजत, रूद्र प्रताप चौहान स्वर्ण पदक, सक्षम कुमार स्वर्ण पदक, राघव प्रताप सिंह रजत पदक, त्रियांश भाटिया स्वर्ण पदक, रियांश रजत पदक, श्रेष्ठ सिंगल कांस्य पदक, महिला वर्ग आकृति चौहान स्वर्ण, पदक रूहानिका स्वर्ण पदक, साध्या स्वर्ण पदक, अपने नाम किए। कुल मिलाकर 11 स्वर्ण पदक 9 रजत पदक एवं पांच कांस्य पदक खिलाड़ियों के द्वारा अपने नाम किए गए। जिस पर सोसाइटी के सचिव निखिल दीवान मेंबर केएल गुप्ता मेंबर रवीश भटीजा के द्वारा बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम मैं गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ हिमांशु पंडित ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगाए। इस कार्यक्रम में मौजूद मातृ शक्ति के रूप में सोनिया ,शालू सिंगल, नेहा हसीजा, शिखा भटिजा मिसेज के एल गुप्ता इरविन कंसल आदि मौजूद रहे। गुरूकुल का वि वि के शारीरिक शिक्षा व खेल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ अजय मलिक ने दूरभाष के माध्यम से विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।

You cannot copy content of this page