इस बार टूटी सड़कों और गंदगी से होगा कावड़ियों का स्वागत, सीएम साहब के प्लास्टिक फ्री संकल्प की उड़ी धज्जियां, देखिए प्रशासन के बड़े-बड़े दावों की ग्राउंड जीरो से वीडियो

हरिद्वार। कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर इंटर स्टेट से जिला प्रशासन तक की कई बैठके हो चुकी हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं भी अधिकारियों को बैठक के दौरान कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने को लेकर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन हरकी पैड़ी क्षेत्र की सड़कों की बदहाल स्थिति को देखकर यह साफ हो गया है कि अधिकारी मेला प्रारंभ होने के एक दिन पहले तक गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। इसलिए यह कहा जा सकता है तो इस बार टूटी सड़कों पर ही कांवड़ियों को अपनी कांवड़ यात्रा संपन्न करनी होगी।
कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने को लेकर सीसीआर में बैठकें हुई हैं, लेकिन सीसीआर से कुछ कदमों की दूरी पर लगी इंटर लॉकिंग टाइले टूटी पड़ी हैं। इसके अलावा हरकी पैड़ी चौकी के ठीक सामने हरकी पैड़ी पर जाने वाले मेन रास्ते के सामने भी सड़क टूटी पड़ी है। इन टूटी सड़कों पर कई कांवड़ियों के पैर भी जख्मी हो चुके हैं, लेकिन अधिकारियों के लापरवाह पूर्ण रवैये के चलते धाकड़ धामी कहे जाने सीएम साहब की छवि धूमिल हो रही है। समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो कांवड़ियों को मेला क्षेत्र की टूटी सड़कों पर ही यात्रा करनी पड़ेगी।
बतातें चले कि कांवड़ मेले में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, यूपी समेत कई राज्यों से कांवड़िए कांवड़ यात्रा करने को धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचते हैं, यह कांवड़िये अपने—अपने राज्यों में पहुंचने पर सरकार की कमियों और खूबियों का बखान करते हैं।
सीएम बोले थे प्लास्टिक फ्री रहेगा कांवड़ मेला
कांवड़ मेले की बैठक के दौरान धाकड़ धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया था इस बार प्लास्टिक फ्री कांवड़ मेले का आयोजन होना है, लेकिन अधिकारी सीएम साहब के प्लास्टिक फ्री संकल्प को तोड़ने में लगे हुए हैं। धर्मनगरी हरिद्वार का मुख्य क्षेत्र हरकी पैड़ी माना जाता है, लेकिन हरकी पैड़ी क्षेत्र में ही खुलेआम प्लास्टिक की कैने बिक रही है। जिससे सीएम साहब के प्लास्टिक फ्री संकल्प की धज्जियां उड़ रही हैं।
हरकी पैड़ी क्षेत्र में गंदगी
इस बार नगर निगम ने मेला क्षेत्र में ड्रोन से सफाई व्यवस्था की देखरेख का जिम्मा उठाया था, मेला क्षेत्र में 1000 सफाई कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था पर लगाने का दावा किया था, लेकिन इन सबकी पोल ग्राउंड जीरो पर जाकर हीरो हो जाती है। अधिकारी वातानुकूलित कार्यालय में बैठकर ड्रोन से कितनी निगरानी कर रहे हैं, यह सब वायरल हो रही वीडियो से पता चल रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें