चोरी में हिस्ट्रीशीटर और गैंगेस्टर समेत तीन गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार । श्यामपुर थाना क्षेत्र में स्कूल से सामान चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने नगीना के गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक लोडर वाहन सहित चोरी का सामान बरामद कर लिया गया। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, दून स्टार पब्लिक स्कूल में 10 अगस्त को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोर स्कूल के कमरों का ताला तोड़कर गाड़ी की बटरियां आदि चोरी कर ले गए थे। प्रधानाचार्य देवी दत्त जोशी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इससे पहले भी घर में चोरी की गई थी। चोरी के मामलों को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने श्यामपुर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके बाद पुलिस टीम गठित करते हुए आरोपियों की पहचान कर धरपकड़ शुरू की गई। थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि उप निरीक्षक शशि भूषण जोशी, विनय मोहन द्विवेदी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल रमेश सिंह लगातार श्यामपुर, मंडावली, नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रहे थे। फुटेज के आधार पर चोरी की घटना में शामिल तीन आरोपियों को चिन्हित कर लिया। जिसके बाद आरोपी मनोज राठौर निवासी हरवंश वाला थाना बाडापुर जिला बिजनौर, हुकुम सिंह निवासी नंदपुर थाना नगीना, अब्दुल कादिर निवासी कस्बा बढ़ापुर जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी हुकम सिंह थाना नगीना का गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर भी है। आरोपी पूर्व – में जनपद बिजनौर के कई थानों से हत्या, लूट, चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।

You cannot copy content of this page