प्राइवेट नंबर पर अवैध खनन कर रही तीन ट्रैक्टर ट्रालियां कोटद्वार पुलिस ने की सीज

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। नगर में अवैध खनन माफिया बाज नही आ रहे हैं। एक के बाद एक ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ कर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को भी प्राइवेट नम्बर पर अवैध खनन कर रही तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पुलिस ने सीज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में अवैध खनन करने वालों पर अब पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने आज खनन तस्करी में संलिप्त तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध खनन सामग्री की तस्करी करने वालो पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर ट्राली में अवैध खनन होने पर उक्त ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर अवैध खनन से सम्बन्धित रिपोर्ट उपजिलाधिकारी कोटद्वार को प्रेषित की गई है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि प्राइवेट नंबर पर अवैध खनन कर रही ट्रैक्टर ट्रॉलियों की रिपोर्ट संभागीय परिवहन अधिकारी को भी भेजी जा रही है। अवैध खनन के विरूद्ध पौड़ी पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रघुमन नेगी, मुख्य आरक्षी नरेन्द्र सिहं, चरण पंवार, आरक्षी गौरव यादव शामिल थे।

You cannot copy content of this page