टिहरी और पौड़ी जिले के कप्तानों ने ग्राउण्ड जीरो पर जाकर की यातायात प्लान की समीक्षा

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। लक्ष्मणझूला कांवड़ मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत सिंह ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर जायजा लिया। भ्रमण के दौरान दोनों जिलों के अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल और समन्वय के साथ यातायात व्यवस्था के संचालन पर सहमति जताई।भ्रमण के दौरान दोनों जिलों के कप्तानों ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर निर्धारित एस.ओ.पी. को जमीनी स्तर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आपस में समन्वय स्थापित करते हुये लागू करना है। ड्यूटीरत पुलिस कार्मिकों को कांवड़ मेले में आने वाले कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने पर रामझूला से आने व जानकी पुल से जाने हेतु वन-वे ट्रेफिक सिस्टम लागू करने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल, पुलिस उपाधीक्षक सुनीता वर्मा व दोनों जिलों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page