भीम सिंह को गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दिलाये ठग से पैसे वापिस, बोला धन्यवाद मित्र पुलिस
रुड़की। कोतवाली गंगनहर कृष्णा नगर रुड़की निवासी भीम सिंह ने 21 जनवरी को साइबर क्राइम के जरिए उनके खाते से एक लाख रूपए की रकम निकाल ली गई। उनके द्वारा बैंक में शिकायत दर्ज करायी गई थी लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। तत्पश्चात उन्होंने थाना गंगनहर रूड़की में इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई थी निकट भविष्य में उनकी बहन की शादी है और उन्हें पैसों की बहुत आवश्यकता है।
पुलिस महानिदेशक ने उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को तत्काल कार्यवाही करते हेतु पीड़ित के पैसे वापस दिलवाने हेतु निर्देशित किया। जांच में तथ्य सही पाए जाने पर जिन खातों में धनराशि ट्रांसफर हुई थी, संबंधित बैंकों से पुलिस टीम ने संपर्क किया और पीड़ित भीम सिंह के पैसे उन्हें वापस करवाए। पैसे वापस मिलने पर भीम सिंह जी ने डीजीपी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय तथा गंगनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें