डेढ़ लाख की कैश लूट में फरार चल रहे दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

-गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल रहे दोनों आरोपियों पर घोषित हैं 10-10 हजार के इनाम  
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस और देहरादून एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में डेढ़ लाख कैश लूट के मामले में फरार चल रहे 10-10 हजार के दो ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे थे।
सिडकुल थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक मनोहर भंडारी के मुताबिक बीती 15 फरवरी को धनौरी निवासी राहुल कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात आरोपियों ने उसकी बाइक को गिराकर उससे डेढ़ लाख रूपये से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने 19 फरवरी को घटना में शामिल आरोपी शिवकुमार और गुलाम साबिर को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया था। पुलिस की ओर से मामले में आईपीसी की धाराओं की बढ़ोत्तरी भी की गई। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि विवेचना के दौरान चार अन्य प्रकाश में आए आरोपियों की तलाश को लेकर पुलिस टीमों ने कई दिनों तक दबिश दी थी, लेकिन उसके बाद भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे थे। फरार चारों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर दिया था। बीते वीरवार को सिडकुल पुलिस और एसटीएफ देहरादून की संयुक्त टीम ने ईनामी अरूण उर्फ राजा को लक्सर बाजार और अंकित को रजापुर कलालहटी फतेहरपुर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से 50 हजार रूपये की नकदी बरामद की गई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सिडकुल उपनिरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी, चौकी प्रभारी कोर्ट ब्रहमादत्त बिजलवान, उपनिरीक्षक संदीप चौहान, कांस्टेबल मनीष कुमार, कांस्टेबल वीरेंद्र

You cannot copy content of this page