तहसील कर्मियों से अभद्रता करने वाले दो खनन माफिया कोटद्वार पुलिस ने किए गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। 27 नवंबर को तहसील कर्मियों से अभद्रता करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने दो खनन माफियाओं को कोटद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक 27 नवंबर को वादी अतर सिंह, निवासी राजस्व निरीक्षक (मैदानी क्षेत्र) तहसील कोटद्वार पौडी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्तियों ने एक राय होकर वादी व वादी के हमराह को सरकारी कार्य में बाधा तथा गाली गलौच की। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0-244/2023, धारा-504/147/149/353/332/186 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी श्वेता चौबे द्वारा उक्त अभियोग में अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी-सुरागरसी कर अभियुक्त अनूप कुमार उर्फ बब्बू एवं विजय नेगी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

अभियुक्तों का नाम पताः-

  1. अनूप कुमार उर्फ बब्बू पुत्र दिनेश चन्द्र नि0 ग्राम औरंगजेब पुरसाली तहसील नगीना थाना रामपुर जनपद बिजनौर उ0प्र0।
  2. विजय नेगी पुत्र मदन सिंह नेगी नि0 ग्राम औरंगजेब पुरसाली तहसीर नगीना थाना रामपुर जनपद बिजनौर उ0प्र0।

पुलिस टीमः-

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनीभूषण श्रीवास्तव
  2. उपनिरीक्षक श्री नवीन पुरोहित
  3. मुख्य आरक्षी श्री नरेन्द्र
  4. आरक्षी श्री गौरव यादव
  5. आऱक्षी श्री विकास गैरोला

You cannot copy content of this page