होटल की आड़ में कर रहा था नशे का कारोबार, गोविंद नगर का छोटू 5 लाख की चरस समेत गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

-एसएसपी पौड़ी ने श्वेता चौबे ने पुलिस टीम को दिया ढ़ाई हजार का इनाम
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों की कमर तोड़ रही है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशन में नशा तस्करों के विरूद्ध चल रहे अभियान के तहत कोटद्वार पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने होटल की आड़ में नशे का कारोबार कर रहे होटल स्वामी पांच लाख की चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने पुलिस टीम को ढ़ाई हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की है।


कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशन में पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। देर सांय कोटद्वार पुलिस और सीआईयू की टीम ने चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को अभियुक्त के पास से 1 किलो 700 ग्राम चरस मिली है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम संजीव कुमार क्षेत्री उर्फ छोटू पुत्र दौलत सिंह, निवासी गोविंद नगर गीता भवन मंदिर के पास कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल बताया है। पुलिस को अभियुक्त के पास से 1 किलो 700 ग्राम चरस मिला है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक मो. अकरम, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल हाकम सिंह, हेड कांस्टेबल शशिकांत त्यागी, हेड कांस्टेबल संतोष, कांस्टेबल हरीश, कांस्टेबल राहुल फोर, कांस्टेबल आशीष शामिल रहे। 

You cannot copy content of this page